Logo

Punjab News: अमृतसर में ड्रग्स और हथियारों के बड़े नेटवर्क का खुलासा, 9 लोग गिरफ्तार

अमृतसर में पंजाब पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स और हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया।

👤 Saurabh 05 Jul 2025 04:13 PM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की "युद्ध नशों विरुद्ध" मुहिम के तहत अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो अलग-अलग गैंगों—एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स-हथियार गिरोह और दूसरा अंतर-राज्यीय हवाला नेटवर्क के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.15 किलो हेरोइन, 5 आधुनिक पिस्तौल और 9.7 लाख रुपए की नशे की कमाई बरामद की गई है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी।

गिरफ्तार किए गए लोग:

गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब के अलग-अलग जिलों और कर्नाटक के दो लोग शामिल हैं। इनके नाम हैं: जसप्रीत, हरप्रीत, तेजबीर, दानिश, सलौनी, जोबनप्रीत, कुलविंदर, अब्दुल रहमान और प्रदीप पिंटू।

ऑपरेशन 1: ड्रग्स और हथियार गिरोह का भंडाफोड़

पुलिस ने खुफिया सूचना पर जसप्रीत, हरप्रीत और तेजबीर को गिरफ्तार किया।

इनके पास से 5 पिस्तौल (3 गलोक और 2 चीनी) और कारतूस मिले।

जसप्रीत और हरप्रीत हाल ही में मलेशिया से लौटे थे और पाकिस्तान व मलेशिया के हैंडलरों से संपर्क में थे।

हथियार आपराधिक गतिविधियों के लिए लाए गए थे।

इस केस में थाना सदर, अमृतसर में 2 जुलाई को एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

ऑपरेशन 2: हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश

पुलिस ने दिल्ली, कर्नाटक और दुबई से जुड़े हवाला नेटवर्क में शामिल 6 लोगों को पकड़ा।

इनके पास से 150 ग्राम हेरोइन और 9.7 लाख रुपए की ड्रग मनी मिली।

अब्दुल रहमान और प्रदीप पिंटू दुबई में कमाई भेजने के लिए हवाला नेटवर्क चला रहे थे।

इस केस की एफआईआर 27 जून को थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में दर्ज की गई है।

आगे की जांच जारी

डीजीपी ने बताया कि इस गिरोह के दूसरे सदस्यों और इनके पिछले रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। आने वाले समय में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।