Logo

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व पर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला

पंजाब सरकार ने नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को बड़े पैमाने पर मनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम राज्यभर में श्रद्धा और भव्यता से आयोजित किए जाएंगे।

👤 Saurabh 03 Nov 2025 02:26 PM

पंजाब सरकार ने नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को बेहद श्रद्धा और भव्यता से मनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में यह समारोह पूरे राज्य में आयोजित किया जा रहा है ताकि गुरु साहिब के बलिदान और उनके आदर्शों को आम जनता तक पहुँचाया जा सके।

4 नवंबर से सभी जिलों में शुरू होंगे लाइट एंड साउंड शो

पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने जानकारी दी कि 4 नवंबर 2025 से पंजाब के कई जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे, जो 20 नवंबर तक चलेंगे।

इन कार्यक्रमों का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उनके उपदेशों और बलिदान को रोशनी, संगीत और कथा के माध्यम से जीवंत रूप में दिखाना है। यह शो खास तौर पर युवा पीढ़ी को सिख इतिहास और मूल्यों से जोड़ने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं।

पहले दिन चार जिलों में होगा शुभारंभ

मंत्री सौंद ने बताया कि 4 नवंबर को लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ चार प्रमुख स्थानों पर एक साथ होगा:

पठानकोट – लमिनी स्टेडियम

जालंधर – गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम

पटियाला – पोलो ग्राउंड

फतेहगढ़ साहिब – स्पोर्ट्स स्टेडियम माधोपुर

सभी जगह शाम 6 बजे से शो की शुरुआत होगी और इसके लिए प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।

लोगों से भागीदारी की अपील

तरुणप्रीत सिंह सौंद ने पंजाब की जनता से अपील की कि वे अपने परिवारों के साथ इन ऐतिहासिक आयोजनों में शामिल हों और गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से प्रेरणा लें।

उन्होंने कहा कि इन शो के माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, सत्य और मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।

नगर कीर्तन और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे

मंत्री ने बताया कि शहीदी पर्व से जुड़ी गतिविधियाँ 25 अक्टूबर को नई दिल्ली के श्री सीस गंज साहिब गुरुद्वारा से शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ ही 19 नवंबर से 22 नवंबर तक चार नगर कीर्तन भी आयोजित किए जाएंगे, जो श्रीनगर से शुरू होकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचेंगे।