Logo

UP Panchayat Election 2025: अब तय हो गया कितना खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार, जानें नए नियम और फीस स्ट्रक्चर

UP Panchayat Election 2025: पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नए नियम जारी किए हैं. अब ग्राम प्रधान पद के लिए अधिकतम खर्च सीमा ₹1.25 लाख तय की गई है. सामान्य वर्ग को अधिक, जबकि आरक्षित वर्ग को शुल्क और जमानत में राहत दी गई है.

👤 Samachaar Desk 03 Nov 2025 02:52 PM

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां पूरे जोश में हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने अब नामांकन शुल्क, जमानत राशि और चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा तय कर दी है. आयोग का कहना है कि नए नियमों से पारदर्शिता बढ़ेगी और सभी उम्मीदवारों के लिए समान अवसर सुनिश्चित होगा.

नामांकन शुल्क और जमानत राशि कितनी देनी होगी

नए आदेश के तहत ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए शुल्क इस प्रकार तय किया गया है —

  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवार: ₹200 नामांकन शुल्क और ₹800 जमानत राशि
  • SC, ST, OBC और महिला उम्मीदवार: ₹100 नामांकन शुल्क और ₹400 जमानत राशि

वहीं, ग्राम प्रधान पद के लिए यह शुल्क बढ़ा दिया गया है —

  • सामान्य वर्ग: ₹600 नामांकन शुल्क और ₹3,000 जमानत राशि
  • आरक्षित वर्ग (SC, ST, OBC, महिला): ₹300 नामांकन शुल्क और ₹1,500 जमानत राशि

चुनावी खर्च की सीमा 1.25 लाख रुपये तय

ग्राम प्रधान पद के दावेदारों के लिए आयोग ने चुनावी खर्च की अधिकतम सीमा ₹1,25,000 तय की है. इस सीमा में उम्मीदवार पोस्टर, बैनर, रैलियां, वाहन, प्रचार सामग्री और जनसभाओं पर होने वाला कुल खर्च शामिल होगा.

निर्वाचन आयोग ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार को इस राशि से अधिक खर्च करने की अनुमति नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों को अपने खर्च का पूरा रिकॉर्ड रखना होगा, जिसकी जांच निर्वाचन अधिकारी करेंगे.

धनबल पर रोक लगाने की कोशिश

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि इन नियमों का उद्देश्य पंचायत चुनावों में धनबल और अनियमितताओं को रोकना है. उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि गांव का विकास करने वाला सच्चा प्रतिनिधि चुना जाए, न कि सिर्फ पैसों वाला. इसी कारण हमने आरक्षित वर्ग को शुल्क और खर्च में राहत दी है, ताकि वे भी बराबरी से चुनाव लड़ सकें.”

क्यों है यह कदम अहम

इन नए नियमों के लागू होने से छोटे और ईमानदार उम्मीदवारों को भी मौका मिलेगा. अब पंचायत चुनावों में सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि जनसमर्थन और निष्ठा ही सफलता की कुंजी बनेगी.