Punjab News: पंजाब के फाजिल्का जिले के अबोहर क्षेत्र में बुधवार, 10 दिसंबर को एक अर्ध नग्न महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव शहर से बाहर जाने वाले नाले में पड़ा हुआ था. इस शव की खोज गांव के सरपंच ने की और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
महिला ने गुलाबी सलवार पहनी हुई थी, लेकिन ऊपरी हिस्से पर केवल एक कपड़ा था. उसके शरीर पर गंभीर चोटें थीं और उसका एक हाथ गायब था. चेहरे पर भी चोटें थीं और गुप्त अंगों पर भी चोट के निशान दिखाई दिए. महिला ने चांदी की झांझरें पहनी हुई थीं.
मौके पर खुईखेड़ा थाने की पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर अबोहर सिविल अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और महिला की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पड़ोसियों से ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि कहीं किसी थाने में इस उम्र की महिला के लापता होने की शिकायत तो दर्ज नहीं है.
एएसआई राज कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी परिवार की कोई महिला लापता है तो अबोहर के सरकारी अस्पताल से संपर्क करें.
गांव बकैनवाला के सरपंच हरदीप सिंह ने बताया कि शव नहर से निकलते नाले में पड़ा हुआ था. महिला की उम्र लगभग 30 साल अनुमानित है. उसके शरीर पर गहरे घाव थे और कपड़े नहीं थे. उन्होंने कहा कि मामला हत्या का लग रहा है, इसलिए तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस मामले की पूरी तरह जांच कर रही है और जल्द ही महिला की पहचान करने और अपराधियों तक पहुंने का प्रयास जारी है.