Logo

पीएम मोदी की 27 जुलाई को पंजाब को करोड़ों की सौगात, उड़ान को मिलेगी नई ऊंचाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पंजाब का दौरा करने वाले हैं और इस बार उनका यह दौरा लुधियाना के व्यापारिक और यात्री हितों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 27 जुलाई को लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं और वहां एक महत्वपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

👤 Golu Dwivedi 18 Jul 2025 05:57 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पंजाब का दौरा करने वाले हैं और इस बार उनका यह दौरा लुधियाना के व्यापारिक और यात्री हितों के लिए बेहद खास माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 27 जुलाई को लुधियाना के हलवारा एयरपोर्ट पर पहुंच सकते हैं और वहां एक महत्वपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरे के दौरान हलवारा हवाई अड्डे का औपचारिक उद्घाटन कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो पंजाब के इस महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर को पहली बार एक पूर्ण रूप से संचालित सिविल एयरपोर्ट की सौगात मिलेगी। इससे स्थानीय व्यापारियों और आम जनता को हवाई यात्रा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा.

हलवारा एयरपोर्ट से उड़ान को मिलेगी रफ्तार

लुधियाना को भारत का 'मैनचेस्टर' कहा जाता है, लेकिन यहां के लोगों को अब तक नजदीकी हवाई अड्डे के अभाव में परेशानी उठानी पड़ती थी. हलवारा हवाई अड्डे के शुरू होने से लुधियाना, संगरूर, बरनाला और आसपास के जिलों को सीधा फायदा मिलेगा.

"पीएम मोदी देंगे पंजाब को बड़ी सौगात"

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में “पंजाबियों को एक बड़ी सौगात” देने वाले हैं. यह इशारा स्पष्ट रूप से हलवारा हवाई अड्डे के उद्घाटन की ओर है, जिसे लंबे समय से तैयार किया जा रहा था। उद्घाटन के बाद इसे आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा.

हो सकता है वर्चुअल उद्घाटन

हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं हलवारा पहुंचेंगे या फिर इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां और प्रशासन सक्रिय हो चुका है. अब तक पंजाब के लोगों को चंडीगढ़ या अमृतसर जैसे हवाई अड्डों तक जाना पड़ता था, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती थी. हलवारा एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल व्यापार को मजबूती मिलेगी, बल्कि पर्यटकों और प्रवासी पंजाबियों को भी बड़ी सहूलियत मिलेगी.