Logo

बेअदबी पर अब खैर नहीं! भगवंत मान सरकार लाएगी ऐसा कानून कि कांप उठेंगे गुनहगार

पंजाब सरकार आज 10 जुलाई को कुछ बड़े और कड़े फैसलों की ओर बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के बीच अचानक दोपहर 2 बजे एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है.

👤 Golu Dwivedi 10 Jul 2025 06:15 PM

पंजाब सरकार आज 10 जुलाई को कुछ बड़े और कड़े फैसलों की ओर बढ़ सकती है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के बीच अचानक दोपहर 2 बजे एक अहम कैबिनेट बैठक बुलाई है. यह बैठक पंजाब सचिवालय में आयोजित की जाएगी और इसमें राज्य के भविष्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और विधेयकों पर निर्णय होने की उम्मीद है.

पंजाब विधानसभा का यह विशेष सत्र बेअदबी के मामलों पर सख्त कानून बनाने के उद्देश्य से बुलाया गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह बैठक बेअदबी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम हो सकती है.

बेअदबी पर कानून को लेकर होगी चर्चा

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में बुलाई गई इस बैठक का सबसे बड़ा एजेंडा धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी को लेकर कानून को और अधिक सख्त बनाना है. राज्य में पहले भी कई बार इस मुद्दे पर बवाल हो चुका है और आमजन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार इस बार बेहद ठोस कानून बनाने की तैयारी में है.

विधानसभा में पेश हो सकते हैं नए विधेयक

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की यह बैठक केवल चर्चा तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि जिन विधेयकों पर सहमति बनेगी, उन्हें अगले दिन यानी 11 जुलाई को विधानसभा में पेश किया जा सकता है. ये विधेयक धार्मिक भावनाओं की रक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था, और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को लेकर हो सकते हैं.

विधानसभा सत्र का समय और उद्देश्य

आज सुबह 11 बजे से पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र शुरू हो चुका है, जो दो दिन तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य बेअदबी जैसे अपराधों के लिए कठोर कानून लाना और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकना है.