Logo

बैठे-बिठाए जीत लिया इनाम, पंजाब के मोगा में हुई एक शानदार प्रतियोगिता, 55 लोगों ने लिया था भाग

पंजाब के मोगा में खाली बैठने की प्रतियोगिता में सतबीर और लाभप्रीत 31 घंटे बैठे विजेता बने, चानन तीसरे स्थान पर. इनाम में पैसे, घी और साइकिल मिली.

👤 Samachaar Desk 03 Dec 2025 07:28 PM

पंजाब के मोगा में हाल ही में एक बेहद अलग तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें प्रतिभागियों को सिर्फ खाली बैठना था. उन्हें इस दौरान किताबें पढ़ने और भगवान का नाम लेने की अनुमति थी, लेकिन खाने-पीने, मोबाइल चलाने या वॉशरूम जाने की इजाजत नहीं थी.

आजकल लोग मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट में इतने व्यस्त हैं कि उनके पास खुद के लिए समय कम बचता है. मोगा के गांव घोलियां खुर्द में इस प्रतियोगिता का उद्देश्य लोगों को मोबाइल से दूर रखना और उन्हें शांत बैठने की आदत डालना था..

55 लोगों ने लिया भाग

इस अनोखी प्रतियोगिता में कुल 55 लोग शामिल हुए. प्रतियोगिता के आयोजक ने बताया कि दो प्रतिभागी 31 घंटे से ज्यादा समय तक खाली बैठे रहे और उन्हें विजेता घोषित किया गया. इसका मकसद लोगों को डिजिटल डिवाइस से दूर रखकर किताब पढ़ने और ध्यान लगाने की प्रेरणा देना था.

31 घंटे बैठकर बने विजेता

प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सतबीर सिंह (नाथेक) और लाभप्रीत सिंह (रोली) रहे. दोनों ने बिना कुछ खाए-पिए 31 घंटे तक खाली बैठकर जीत हासिल की. तीसरे स्थान पर ढूडिके के रहने वाले चानन सिंह रहे, जो 29 घंटे तक मुकाबले में बने रहे. हालांकि उन्हें अपने साथियों से बातचीत करने की अनुमति थी.

विजेताओं की प्रतिक्रिया

सतबीर और लाभप्रीत ने कहा कि ये गांव की बहुत अच्छी पहल है. ऐसी प्रतियोगिताओं से लोग मोबाइल से दूर रह सकते हैं, किताबें पढ़ने की आदत डाल सकते हैं और भगवान का नाम लेने का समय निकाल सकते हैं. उन्होंने बताया कि वे आम तौर पर घर पर केवल सोशल मीडिया स्क्रॉल करते रहते थे, लेकिन इस मुकाबले में उन्हें मजा आया.

इनाम और रिकॉर्ड

सतबीर और लाभप्रीत को इनाम में 3500-3500 रुपये नगद, एक-एक देसी घी का डिब्बा और साइकिल दी गई. तीसरे स्थान पर आए चानन सिंह को 1500 रुपये नगद इनाम मिला. इस प्रतियोगिता ने वेहले बैठने का रिकॉर्ड बनाया. बाकी 52 प्रतिभागी 20 से 24 घंटे में ही बाहर हो गए थे.