Logo

Ludhiana Nurse Murder Case: लुधियाना के होटल में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की करी हत्या, होटल से हुआ फरार

Ludhiana Nurse Murder Case: लुधियाना में नर्स रेखा की हत्या उसके प्रेमी अमित ने की. होटल में झगड़े के बाद अमित ने गला घोंटकर हत्या की और अस्पताल में झूठी कहानी सुनाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 08:52 PM

Ludhiana Nurse Murder Case: लुधियाना में नर्स रेखा की हत्या उसके प्रेमी अमित ने की. होटल में झगड़े के बाद अमित ने गला घोंटकर हत्या की और अस्पताल में झूठी कहानी सुनाई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पंजाब के लुधियाना में नर्स रेखा की हत्या का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के अनुसार, ये हत्या रेखा के ही प्रेमी अमित ने की थी. घटना से पहले दोनों के बीच होटल के कमरे में विवाद हुआ, जिसमें रेखा ने कथित तौर पर अमित पर हमला किया. इसके जवाब में अमित ने रेखा की गला घोंटकर हत्या कर दी.

होटल में हुआ विवाद

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. अमित और रेखा लुधियाना के इंडो अमेरिकन होटल में ठहरे हुए थे. दोनों के बीच पहले से प्रेम संबंध थे और इस दौरान शादी को लेकर बातचीत हुई. अमित ने शादी से साफ इनकार कर दिया, जिससे दोनों के बीच बहस हुई. ये बहस जल्दी ही हिंसक झगड़े में बदल गई.

झगड़े के दौरान हिंसा

पुलिस के अनुसार, रेखा ने गुस्से में आकर कटर से अमित पर हमला किया और उसके प्राइवेट पार्ट को चोट पहुंचाई. इसके बाद अमित ने आपा खो दिया और रेखा के चेहरे पर कई घूंसे मारे. उसने रेखा का गला दबा दिया और तब तक दबाए रखा जब तक वह दम नहीं तोड़ दी. हत्या के बाद अमित होटल से भाग गया.

अस्पताल में झूठी कहानी

हत्या के बाद अमित सीधे लुधियाना के निजी अस्पताल सीएमसी गया. उसने डॉक्टरों से कहा कि जालंधर बाईपास पर कुछ बदमाशों ने उस पर हमला किया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. अमित अपनी झूठी कहानी पर कायम रहा और बाद में गंभीर हालत के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया.

पुलिस ने खुलासा किया

इसी बीच, जालंधर बाईपास के पास एक होटल से महिला का अर्धनग्न शव मिलने की जानकारी मिली. होटल स्टाफ ने बताया कि महिला के साथ आया युवक फरार हो गया. पुलिस ने अमित पर शक किया और सख्ती से पूछताछ की. अंत में अमित टूट गया और उसने हत्या की पूरी कहानी कबूल कर ली.

मृतका और आरोपी के बारे में

अमित ने बताया कि वो रेखा के साथ बाइक पर होटल गया था. झगड़े के बाद उसने गुस्से में आकर रेखा की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अपने जख्म को कपड़े से ढककर अस्पताल पहुंच गया.

रेखा पेशे से नर्स थी और दो बेटों की मां थी. वो अपने पति से अलग रह रही थी. उसका भाई कोहारा इलाके की फैक्ट्री में काम करता है. आरोपी अमित कढ़ाई का काम करता था. पुलिस ने अमित को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.