Logo

Smartphone Tips: स्मार्टफोन स्लो हो गया? इन आसान तरीकों से बढ़ाएं फोन की स्पीड...!

Smartphone Tips: फोन धीमा होने पर अनचाहे ऐप्स और फाइल्स हटाएं, विजेट कम रखें, डेवलपर ऑप्शन से सेटिंग्स बदलें और OS अपडेट रखें. जरूरत पड़ने पर फैक्ट्री रिसेट से स्पीड बढ़ाएं.

👤 Samachaar Desk 15 Dec 2025 09:18 PM

Smartphone Tips: कुछ समय तक इस्तेमाल करने के बाद स्मार्टफोन पहले जैसी स्पीड और परफॉर्मेंस नहीं देता. इसका मेन कारण ये है कि फोन में कई फाइल्स और ऐप्स इंस्टॉल हो जाती हैं, जिनकी असल में जरूरत नहीं होती. साथ ही ज्यादा ऐप्स होने पर भी फोन धीमा चलने लगता है. इससे फोन चलाना परेशान करने वाला हो सकता है. लेकिन कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप फोन की स्पीड फास्ट कर सकते हैं.

फोन में अनावश्यक चीजें न रखें

केवल जरूरी फाइल्स, फोटो, वीडियो और ऐप्स ही फोन में रखें. जिन ऐप्स और फाइल्स की जरूरत न हो, उन्हें अनइंस्टॉल कर दें. इससे स्टोरेज भी बचेगा और बैकग्राउंड एक्टिविटी कम होगी.

होम स्क्रीन और विजेट्स का ध्यान रखें

स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स न रखें. विजेट्स स्क्रीन ऑन होते ही डेटा लोड करते हैं, जिससे प्रोसेसर पर असर पड़ता है. केवल जरूरी विजेट्स ही रखें, होम स्क्रीन को साफ रखें.

डेवलपर ऑप्शन से फास्ट बनाएं फोन

डेवलपर ऑप्शन में जाकर बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट को “नो बैकग्राउंड प्रोसेस” पर सेट करें. इसी ऑप्शन में एनिमेशन स्केल और ड्यूरेशन को कम करें, जिससे फोन जल्दी रिस्पॉन्ड करेगा.

ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें

फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम हमेशा अपडेटेड रखें. अपडेट से नए फीचर्स मिलते हैं और बग्स भी दूर होते हैं. गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड या अपडेट करें. थर्ड-पार्टी सोर्स से मालवेयर का खतरा रहता है.

जब सब कुछ फेल हो जाए

अगर फोन बहुत स्लो हो और कोई तरीका काम न करे, तो फैक्ट्री रिसेट करें. ध्यान दें कि इससे फोन का सारा डेटा मिट जाएगा, इसलिए पहले बैकअप लेना न भूलें.

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस और स्पीड को बेहतर बना सकते हैं. नियमित रखरखाव से फोन लंबे समय तक फास्ट और सुरक्षित रहता है.