पंजाब सरकार जल्द ही नए राशन डिपो अलॉट करने का आदेश जारी करने वाली है। इससे राज्य के लगभग 9500 आवेदनकर्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी, जो पिछले 32 महीनों से अपने डिपो अलॉटमेंट की प्रतीक्षा कर रहे थे। यह मामला तब अटक गया था जब डिपो होल्डर एसोसिएशन ने सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे दी थी। लेकिन अब माननीय हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाते हुए नए डिपो आवंटन को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
कुछ समय पहले सरकार ने पंजाब में नए राशन डिपो बढ़ाने का निर्णय लिया था। इसके खिलाफ पहले से राशन डिपो चला रहे संचालकों की संस्था (डिपो होल्डर्स एसोसिएशन) ने आपत्ति जताई।
उनका कहना था कि, पहले से ही डिपो की संख्या ज्यादा है, कम कमाई होने से मौजूदा डिपो धारक परेशान हैं। नए डिपो खुलने पर उनका रोजगार और प्रभावित होगा। इस पर हाईकोर्ट ने प्रक्रिया को रोक दिया था।
हाईकोर्ट ने सरकार के पक्ष में निर्णय देते हुए कहा कि, नए राशन डिपो की अलॉटमेंट प्रक्रिया जारी की जा सकती है केवल कुछ दस्तावेज़ी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने भी स्पष्ट संकेत दिए हैं कि आदेश मिलते ही अलॉटमेंट शुरू हो जाएगा। विभागीय टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है ताकि निर्देश मिलते ही काम तुरंत शुरू किया जा सके।
सरकार ने अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षित कोटे तय किए हैं, श्रेणी डिपो की संख्या जनरल 3848 एस.सी 792 बी.सी 231 स्वतंत्रता सेनानी परिवार 898 दिव्यांग 402 पूर्व सैनिक 1174 महिलाएँ 322 आतंकवाद/दंगा पीड़ित 1755
कुल: 9422 डिपो
जालंधर – 1026 पटियाला – 996 लुधियाना – 757 अमृतसर – 692 होशियारपुर – 645 … जबकि बठिंडा जिले में इस बार कोई नया डिपो आवंटित नहीं किया जाएगा।