Logo

पाकिस्तान से आई करोड़ों की हेरोइन! फिरोजपुर पुलिस की धांसू रेड, 3 तस्कर धराए

पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में एक बार फिर पुलिस ने नशा तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है. एसएसपी सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू की अगुवाई में जिला पुलिस ने पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ने के साथ-साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

👤 Golu Dwivedi 02 Aug 2025 12:35 PM

पंजाब के सीमावर्ती जिले फिरोजपुर में एक बार फिर पुलिस ने नशा तस्करों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है. एसएसपी सरदार भूपिंदर सिंह सिद्धू की अगुवाई में जिला पुलिस ने पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ने के साथ-साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में 13 किलो 21 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल के खुले हुए पार्ट्स और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने इस सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई दो अलग-अलग स्थानों पर की गई और इसमें सीआईए स्टाफ और थाना घल्लखुर्द की पुलिस की संयुक्त भूमिका रही. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं और जांच एजेंसियां अब इनके पाकिस्तानी तस्करों से संबंधों की भी जांच कर रही हैं.

सीमावर्ती गांव से मिली गुप्त सूचना, दो तस्कर मौके से दबोचे गए

सीआईए स्टाफ फिरोजपुर के इंस्पेक्टर मोहित धवन के नेतृत्व में पुलिस की टीम जब सीमावर्ती गांव मधरे के रेलवे फाटक के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो तस्कर - गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरी और गुरप्रीत सिंह उर्फ काली - बड़ी मात्रा में हेरोइन लेकर खड़े हैं और आगे सप्लाई देने की तैयारी में हैं. तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 8 किलो 301 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.

एक्टिवा स्कूटर पर संदिग्ध युवक से मिली हेरोइन और हथियार

थाना घल्लखुर्द की पुलिस ने दूसरी बड़ी सफलता एएसआई बलविंदर सिंह और इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में हासिल की। जब पुलिस पार्टी गांव मोहकम खा वाला में गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध युवक एक्टिवा स्कूटर पर आता दिखा, जो पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर उसे रोका गया और डीएसपी की मौजूदगी में तलाशी ली गई, जिसमें 4 किलो 720 ग्राम हेरोइन, पिस्टल के खुले हुए पार्ट्स और 8 जिंदा कारतूस बरामद हुए. गिरफ्तार आरोपी की पहचान जोगराज सिंह उर्फ समर के रूप में हुई है, जो गांव आंसल का रहने वाला है.

प्रारंभिक जांच में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

डीआईजी हरमनबीर सिंह गिल और एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बरामद हेरोइन की खेप पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई थी. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक को ट्रेस किया जा रहा है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि यह खेप पाकिस्तान से किन रास्तों से भारत में दाखिल हुई और किन-किन जगहों पर इसकी सप्लाई की जानी थी.

पुलिस की सजगता से नाकाम हुए नापाक इरादे

फिरोजपुर पुलिस की सतर्कता और तत्परता ने एक बार फिर पाकिस्तानी और भारतीय तस्करों के गठजोड़ को बेनकाब कर दिया है. बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई करोड़ रुपये आंकी जा रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि यह खेप बड़े स्तर पर नशा कारोबार के लिए इस्तेमाल होनी थी.