बरनाला पुलिस ने समाज विरोधी तत्वों और गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद लुटेरा गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी लंबे समय से आपराधिक वारदातों में शामिल थे और उनके खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई 23 अगस्त 2025 को सीआईए बरनाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर बलजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली कि सतनाम सिंह उर्फ सत्ती, गुरप्रीत उर्फ गुरी, सरम सिंह उर्फ रिंकू और दीपक सिंह मिलकर एक गिरोह चला रहे हैं। ये आरोपी पेट्रोल पंपों, शराब के ठेकों और राहगीरों को निशाना बनाते हैं। सूचना के अनुसार, आरोपी एक वर्ना कार (नंबर PB-13-BZ-9164) में अवैध हथियारों के साथ घूम रहे थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और थाना बरनाला में मुकदमा दर्ज किया गया। जब पुलिस ने आरोपियों की कार को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने बाहर निकलकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। उनका मकसद पुलिसकर्मियों की जान लेना था, लेकिन पुलिस ने साहस और मुस्तैदी से जवाबी कार्रवाई की।
गैंगस्टरों की गिरफ्तारी पुलिस ने सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह, सरम सिंह और दीपक सिंह को मौके पर ही पकड़ लिया और उनकी कार भी बरामद कर ली। इन चारों के पास से अवैध हथियार भी जब्त किए गए। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बरनाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सरफराज आलम ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि यह गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस समाज विरोधी तत्वों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।