Logo

शुतराणा के गाँवों को मान सरकार की बड़ी सौगात, हर गाँव में बनेगा खेल का मैदान

पंजाब की मान सरकार ने शुतराणा विधानसभा क्षेत्र के 30 गाँवों में खेल मैदानों के निर्माण के लिए 9.24 करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की है। जहाँ पहले से मैदान हैं, उनका नवीनीकरण किया जाएगा।

👤 Saurabh 05 Aug 2025 04:04 PM

पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुतराणा विधानसभा क्षेत्र के गाँवों को एक बड़ी सौगात दी है। सरकार ने बच्चों और युवाओं को खेलों की तरफ बढ़ावा देने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से गाँवों में खेल मैदान बनाने के लिए बड़ी ग्रांट जारी की है।

शुतराणा हलके के कुल 30 गाँवों में करीब 9 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान तैयार किए जाएंगे। जिन गाँवों में पहले से मैदान हैं, उनकी मरम्मत और नवीनीकरण किया जाएगा ताकि बच्चे और युवा वहां बेहतर खेल सुविधाओं का लाभ ले सकें।

इस बारे में जानकारी शुतराणा के विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए दी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बाकी बचे गाँवों के लिए भी ग्रांट जारी की जाएगी ताकि कोई भी गाँव खेल सुविधाओं से वंचित न रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब एक समय में गिद्दा, भांगड़ा और खेलों के लिए देशभर में जाना जाता था। अब सरकार फिर से उस परंपरा को जीवित करने की कोशिश कर रही है, ताकि गाँवों के युवा खेलों में आगे बढ़ें और राज्य का नाम रोशन करें।

इस फैसले से शुतराणा हलके के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खासतौर पर युवा वर्ग और बच्चों के माता-पिता इस फैसले से बेहद संतुष्ट हैं। गाँवों के लोगों ने विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर और मुख्यमंत्री भगवंत मान का आभार जताया है।

गाँव गुलहड़ की बात करें तो वहां का मैदान बहुत बुरी हालत में था। युवा खेलों के लिए दूसरे गाँवों में जाते थे। लेकिन अब जब वहां मैदान का नवीनीकरण होगा, तो युवाओं को अपने ही गाँव में खेलने का मौका मिलेगा। इससे ना सिर्फ खेलों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों का मन भी पढ़ाई और खेलों में लगेगा।

मान सरकार का यह कदम युवाओं को एक सकारात्मक दिशा में ले जाने का प्रयास है, जिससे पंजाब फिर से खेलों में आगे बढ़ेगा।