Logo

'माफ कर दो!'- शर्मिष्ठा पानौली की वायरल माफी पोस्ट के पीछे की पूरी कहानी

पुणे की 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पानौली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें धार्मिक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी.

👤 Sagar 31 May 2025 01:42 PM

पुणे की 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट शर्मिष्ठा पानौली को कोलकाता पुलिस ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक खास धर्म समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की गई थीं. इस वीडियो को शर्मिष्ठा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और भारी विरोध शुरू हो गया. वीडियो अब डिलीट किया जा चुका है.

FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

वीडियो के खिलाफ कोलकाता के एक थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस के अनुसार, यह वीडियो धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक वैमनस्य फैलाने के अपराध की श्रेणी में आता है.

शर्मिष्ठा और परिवार थे फरार, कोर्ट से वारंट के बाद गिरफ्तारी

पुलिस ने पहले शर्मिष्ठा और उसके परिवार को कानूनी नोटिस देने की कई कोशिशें कीं, लेकिन सभी नाकाम रहीं। इसके बाद कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ. पुलिस ने गुरुग्राम से उसकी टेक्निकल लोकेशन ट्रैक करके गिरफ्तार किया.

शर्मिष्ठा पानौली ने मांगी माफी

वीडियो पर मचे बवाल के बाद शर्मिष्ठा ने सोशल मीडिया पर बिना शर्त सार्वजनिक माफी मांगी. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा 'जो भी मैंने पोस्ट किया, वो मेरी निजी राय थी. मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगती हूं. आगे से सोशल मीडिया पर ज्यादा सतर्क रहूंगी.