नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) अब यात्रियों के सफर को और अलग तरह का अनुभव देने जा रहा है। खासकर येलो लाइन की अंधेरी सुरंगों में जल्द ही रोशनी और रंग-बिरंगे विज्ञापन नजर आएंगे। DMRC ने फैसला किया है कि सुरंग की दीवारों पर चलती-फिरती वीडियो विज्ञापन दिखाए जाएंगे। यह कदम मेट्रो की कमाई बढ़ाने और ब्रांड्स को लोगों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है। इसके लिए DMRC ने टेंडर भी जारी कर दिया है।
येलो लाइन, जो समयपुर बादली से लेकर गुरुग्राम के मिलेनियम सिटी सेंटर तक जाती है, 49 किलोमीटर लंबी है और इसमें 37 स्टेशन हैं। यह दिल्ली मेट्रो की सबसे व्यस्त लाइन मानी जाती है, क्योंकि रोजाना लाखों यात्री इस पर सफर करते हैं। ऐसे में यहां विज्ञापन दिखाना ब्रांड्स के लिए बहुत बड़ा मौका होगा। अधिकारी का कहना है कि मेट्रो की सुरंगों में लगाए गए विज्ञापन यात्रियों का ध्यान आसानी से आकर्षित करेंगे और इनका असर भी ज्यादा होगा। इससे मेट्रो को अतिरिक्त आमदनी होगी।
टेंडर के अनुसार, शुरुआत में ये विज्ञापन येलो लाइन के 12 बड़े स्टेशनों के बीच सुरंग में लगाए जाएंगे। इनमें नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट-INA, AIIMS, ग्रीन पार्क, हौज खास और मालवीय नगर स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों से गुजरने वाले यात्रियों को सुरंगों में चलते-फिरते विज्ञापन दिखाई देंगे।
विज्ञापन लगाने वाली कंपनी को DMRC के साथ मिलकर पूरे प्रोजेक्ट को संभालना होगा। यानी वे कंपनी विज्ञापन डिजाइन करेगी, उन्हें लगाएगी, चलाएगी और समय-समय पर रखरखाव भी करेगी। इसके अलावा विज्ञापन बेचने की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। DMRC का मानना है कि इस प्रयोग के सफल होने के बाद दूसरी मेट्रो सुरंगों को भी इसी तरह विज्ञापन के लिए किराए पर दिया जाएगा।
वर्तमान में DMRC का नेटवर्क करीब 395 किलोमीटर लंबा है, जिसमें 289 स्टेशन शामिल हैं। इनमें से 71 स्टेशन भूमिगत हैं और 106 किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले हुए हैं। टिकटों के अलावा DMRC की लगभग 20% कमाई विज्ञापन, पार्किंग, दुकानें, किराए की जगह और अन्य सेवाओं से आती है। नए विज्ञापन मॉडल से मेट्रो की कमाई और बढ़ेगी और यात्रियों को सफर के दौरान एक अलग अनुभव मिलेगा।