Delhi News: दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की चाकू मारकर हत्या कर दी। वजह पूछने पर महिला ने कहा – "पति शारीरिक रूप से मुझे संतुष्ट नहीं कर पाता था, इसलिए मैंने उसे मार दिया।"
20 जुलाई को दोपहर करीब 4:15 बजे महिला अपने पति मोहम्मद शाहिद को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची। उसने डॉक्टरों और पुलिस को बताया कि शाहिद ने खुद को चाकू मार लिया है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि चाकू के घाव सामने से मारे गए हैं, यानी किसी ने हमला किया है।
जांच के दौरान पुलिस ने महिला का मोबाइल फोन खंगाला। उसमें ये देखा गया कि वह "सल्फास कैसे मारता है", "चैट हिस्ट्री कैसे डिलीट करें", जैसे सवाल गूगल पर सर्च कर रही थी।
इन सबूतों के सामने आने के बाद महिला ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह पति से शारीरिक संबंधों को लेकर खुश नहीं थी और इसलिए उसने शाहिद के सीने में तीन बार चाकू मारा। बाद में वह खुद उसे अस्पताल ले गई ताकि लगे कि यह आत्महत्या है।
पुलिस को शक है कि महिला का किसी और पुरुष से रिश्ता हो सकता है। इसी वजह से वह चैट डिलीट करने के तरीके भी खोज रही थी। फिलहाल महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।