दिल्ली में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई अब और अधिक सरल, तकनीकी और सुव्यवस्थित होने जा रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने राजधानी में “School Web App” की शुरुआत की है। इस ऐप का लक्ष्य है – छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी जरूरी जानकारी और सुविधाएं उपलब्ध कराना। इससे स्कूल व्यवस्था पारदर्शी, तेज और अधिक प्रभावी होगी।
इस ऐप के जरिए अब छात्रों और अभिभावकों को कई महत्वपूर्ण सूचनाएँ घर बैठे मिल जाएंगी, जैसे-होमवर्क, टाइम टेबल, नोट्स / स्टडी मटेरियल और उपस्थिति (Attendance)।
पहले इसके लिए अलग-अलग जगह जानकारी ढूंढनी पड़ती थी, लेकिन अब सब कुछ सीधे मोबाइल या कंप्यूटर पर उपलब्ध होगा। इससे अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई और प्रगति को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।
लॉन्च के दौरान शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा, "यह सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि भारत की शिक्षा में एक नया बदलाव है। यह Digital India से लेकर Viksit Bharat 2047 तक की हमारी यात्रा को मजबूत करता है। अब हम बदलाव की सिर्फ बात नहीं करते, बल्कि उसे लागू भी करते हैं।"
उन्होंने यह भी कहा कि यह ऐप विद्यार्थियों के भीतर नवाचार और उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देगा, क्योंकि समय बचने के बाद छात्र अपने ज्ञान का विस्तार बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
यह ऐप National Education Policy 2020 की सोच पर आधारित है:
कौशल आधारित शिक्षा पर जोर
खेल और फिटनेस गतिविधियों को अध्ययन से जोड़ना
सिर्फ रटने के बजाय व्यावहारिक सीखने का विकास
इससे छात्रों को सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि व्यक्तित्व विकास और भविष्य की तैयारी में मदद मिलेगी।
शिक्षा मंत्री ने ऐप बनाने वाली टीम और शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए कहा-"दृढ़ संकल्प से ही मजबूत परिणाम मिलते हैं। यह ऐप बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।"