पंजाब सरकार ने राज्य में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने और युवाओं को रोजगार देने के लिए एक अहम कदम उठाया है। परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर 154 नए स्टेज कैरिज परमिट जारी किए हैं। इन परमिटों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में बस सेवाओं को फिर से शुरू किया जा रहा है, ताकि गांव और शहर के बीच की आवाजाही आसान हो सके।
सरकार की योजना का मुख्य उद्देश्य है कि, युवाओं को रोजगार देना, ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना। कई गांवों में लंबे समय से बसें बंद थीं, जिससे गांवों के विद्यार्थी, किसान, मजदूर और आम लोग यात्रा के लिए परेशान होते थे। अब बसें दोबारा शुरू होने से उनकी समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।
परिवहन मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ एक सरकारी घोषणा नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने वाला कदम है। उन्होंने कहा- “ये परमिट सिर्फ कागज़ नहीं हैं, बल्कि हमारे बेरोज़गार युवाओं के लिए आत्मनिर्भर बनने का मौका हैं। मुख्यमंत्री मान साहब के विज़न के तहत हम कार्य को जमीन पर उतार रहे हैं।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पूरी कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ रही है। परमिट मोटर वाहन अधिनियम 1988 और पंजाब परिवहन योजना के नियमों के अनुसार दिए गए हैं।
ग्रामीण संपर्क सड़कें
जिला स्तरीय सड़कें
इससे गाँवों से शहरों तक पहुँच तेज़, सुलभ और कम खर्चीली हो जाएगी। विद्यार्थियों को स्कूल और कॉलेज जाने में बड़ी राहत मिलेगी और किसानों व मजदूरों के काम की यात्रा भी आसान होगी।
समाचार के अनुसार, जहाँ दिल्ली में बसों की कमी से यात्री परेशान हैं और कई रूटों पर बसें समय पर नहीं मिल रही हैं, वहीं पंजाब सरकार ने नई बस सेवाएँ शुरू कर ग्रामीण जनता को राहत दी है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा-“हर बस एक परिवार के लिए रोज़गार का दरवाजा है। हमारी सरकार नौजवानों को अवसर और विश्वास दोनों दे रही है।” इस योजना के जरिए सरकार ने साफ कर दिया है कि यदि नीयत साफ हो, तो विकास अपने आप होता है।