Logo

दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा देबनाथ लापता, सीसीटीवी काम न करने से जांच में परेशानी

दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई से लापता है। वह त्रिपुरा की रहने वाली है और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी।

👤 Saurabh 13 Jul 2025 04:31 PM

दिल्ली विश्वविद्यालय की 19 साल की छात्रा स्नेहा देबनाथ 7 जुलाई से लापता है। वह त्रिपुरा की रहने वाली है और आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। घटना वाले दिन वह अपनी दोस्त को सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन छोड़ने निकली थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी।

स्नेहा के परिवार ने बताया कि उन्होंने सुबह 5:56 बजे उससे बात की थी, लेकिन जब 8:45 बजे कॉल किया तो उसका फोन बंद था। बाद में पता चला कि स्नेहा की दोस्त से उसकी मुलाकात नहीं हुई थी। कैब ड्राइवर ने बताया कि उसने स्नेहा को रेलवे स्टेशन नहीं बल्कि सिग्नेचर ब्रिज पर उतार दिया था।

सिग्नेचर ब्रिज एक संवेदनशील इलाका माना जाता है, लेकिन वहां कोई भी सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था, जिससे स्नेहा की लोकेशन ट्रैक नहीं हो सकी। ये सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है।

परिवार ने यह भी बताया कि स्नेहा अपने साथ कोई बैग या सामान नहीं ले गई थी, सिर्फ़ उसका फोन था। पिछले 4 महीने से उसने कोई पैसे नहीं निकाले और उसके खाते में जो थोड़ी सी राशि थी, उसमें भी कोई हलचल नहीं है।

घटना के दो दिन बाद जाकर एफआईआर दर्ज की गई। एनडीआरएफ की टीम ने 7 किलोमीटर के दायरे में सिग्नेचर ब्रिज के पास सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

स्नेहा के पिता एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर हैं और फिलहाल डायलिसिस पर हैं। परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर लोगों और प्रशासन से स्नेहा को ढूंढने में मदद की अपील की है।

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने भी इस केस का संज्ञान लिया है और पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

परिवार का कहना है कि अगर सिग्नेचर ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे सही होते, तो शायद अब तक उनकी बेटी का पता चल चुका होता। वे चाहते हैं कि स्नेहा केवल एक लापता व्यक्ति का आंकड़ा न बन जाए, बल्कि उसे ढूंढा जाए और सुरक्षित घर लाया जाए।