Logo

दिल्ली में बारिश और यमुना का बढ़ता जलस्तर, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में भारी बारिश के बाद यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसके चलते पुराना लोहे का पुल (ओआरबी) बंद कर दिया गया है और कई रूटों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

👤 Saurabh 02 Sep 2025 05:37 PM

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसी वजह से पुराना लोहे का पुल (लोहा पुल/ओआरबी) मंगलवार शाम 4 बजे से अगली सूचना तक बंद कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस रूट पर यात्रा करने से बचें और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।

ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि यमुना का जलस्तर 205.33 मीटर से ऊपर चला गया है। अगर पानी और बढ़ा तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। इसलिए ट्रैफिक को कई जगहों पर डायवर्ट किया गया है।

कौन-कौन से रूट डायवर्ट किए गए?

आईएसबीटी कश्मीरी गेट, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और लाल किला की ओर जाने वाले वाहनों को अब हनुमान सेतु और आउटर रिंग रोड से होते हुए राजा राम कोहली मार्ग और गीता कॉलोनी रोड की तरफ भेजा जा रहा है।

राजघाट और शांति वन (बेला रोड से आने वाले वाहन) को रिंग रोड के जरिए शांति वन चौक से होते हुए गीता कॉलोनी रोड पर मोड़ दिया गया है।

शाहदरा, सीलमपुर और शास्त्री पार्क की ओर से आने वाले वाहनों को पुश्ता रोड और राजा राम कोहली मार्ग के जरिए रिंग रोड पर ले जाया जा रहा है।

पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, मयूर विहार, पांडव नगर) से आने वाले वाहनों को गीता कॉलोनी फ्लाईओवर और शांति वन चौक के रास्ते रिंग रोड पर भेजा जा रहा है।

यात्रियों के लिए सलाह

पुराने लोहे के पुल और आसपास के रास्तों से यात्रा न करें।

देरी से बचने के लिए यात्रा के लिए पर्याप्त समय रखें।

भीड़ कम करने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

केवल तय पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और सड़क किनारे वाहन खड़े न करें।

सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

सरकार और प्रशासन की तैयारी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज पुराने लोहे के पुल और गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास राहत शिविरों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार पड़ोसी राज्यों – जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और हरियाणा – के साथ मिलकर बाढ़ की स्थिति से निपटेगी।

केंद्रीय जल आयोग (CWC) ने चेतावनी दी है कि यमुना का जलस्तर 206.50 मीटर तक जा सकता है। इस वजह से प्रशासन ने अधिकारियों को सतर्क रहने और तटबंधों के पास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और वन विभाग की टीमें 24 घंटे गश्त कर रही हैं ताकि हालात पर पूरी नजर रखी जा सके।