Logo

पंजाब में बाढ़ का असर, कई ट्रेनें रद्द; यात्रियों से सतर्क रहने की अपील

पंजाब में बाढ़ की वजह से रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ गया है। सुरक्षा को देखते हुए पठानकोट-ऊधमपुर के बीच दो ट्रेनें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं, जबकि फिरोजपुर-जालंधर रूट पर कई गाड़ियों को बीच रास्ते रोककर वापिस लौटा दिया गया

👤 Saurabh 02 Sep 2025 05:00 PM

Punjab Flood Alert : पंजाब में बाढ़ का असर अब रेलवे सेवाओं पर भी दिखने लगा है। लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान से कई जगह रेलवे ट्रैक तक पानी पहुंच गया है। इस वजह से रेल विभाग ने कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ को बीच रास्ते ही रोककर वापिस लौटा दिया गया है।

मंगलवार को तीन रेलवे पुलों के पास पानी का स्तर काफी बढ़ गया। इनमें कठुआ-माधोपुर के बीच स्थित रेलवे ब्रिज नंबर 17, हीरानगर-गगवाल के बीच रेलवे ब्रिज नंबर 137, और मक्खू-गिदड़पिंडी के बीच रेलवे ब्रिज नंबर 84 शामिल हैं। इन जगहों पर पानी रेलवे ट्रैक को छूने लगा, जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया।

सावधानी के तौर पर, रेलवे ने पठानकोट-ऊधमपुर-पठानकोट के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 74907 और 74909 को पूरी तरह रद्द कर दिया है। इसके अलावा, फिरोजपुर-जालंधर रूट पर भी कई ट्रेनों को प्रभावित किया गया है।

इस रूट पर चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 74934 को मक्खू से आगे रोककर रद्द कर दिया गया। वहीं, जालंधर से फिरोजपुर जाने वाली कई गाड़ियां जैसे 74931, 74933, 74935, 74936, 74938, 54643 और 54644 को लोहियां खास स्टेशन से आगे रोक दिया गया और उन्हें वहीं से जालंधर लौटाना पड़ा।

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की स्थिति चेक कर लें। विभाग ने कहा है कि सुरक्षा सबसे पहले है और जब तक पानी का स्तर कम नहीं होता और ट्रैक सुरक्षित घोषित नहीं हो जाता, तब तक प्रभावित रूट पर ट्रेनें नहीं चलेंगी।

इस वजह से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। हालांकि, रेलवे ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति सामान्य होते ही सभी सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी। विभाग लगातार हालात पर नजर रख रहा है और जैसे ही पानी का स्तर घटेगा, ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी।