AHMEDABAD PLANE CRASH: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई। इस विमान में करीब 242 लोग सवार थे। इस दुखद घटना के बाद दिल्ली बीजेपी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
आज शाम दिल्ली बीजेपी को बांग्लादेश दूतावास के सामने विरोध प्रदर्शन करना था, लेकिन हादसे की गंभीरता और जानमाल के नुकसान को देखते हुए यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की खबर बहुत दुखद और चौंकाने वाली है। मैं सभी यात्रियों और उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी सुरक्षित हों और जो घायल हैं, उन्हें जल्दी ठीक होने की शक्ति मिले। हम सभी इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़े हैं।"
एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। इनमें AKASA Air की 2, Indigo की 3, जापान एयरलाइंस (JAL) की 1 और QANTAS की 1 फ्लाइट शामिल हैं। DGCA ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर थे। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में हुआ।