Logo

AHMEDABAD PLANE CRASH: डीएनए सैंपल से होगी शवों की पहचान, पुलिस ने कहा, किसी का बचना मुश्किल

अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के बाद मृतकों की पहचान करना एक चुनौती बन गया है, क्योंकि कई शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए हैं। इस स्थिति में अब डीएनए जांच का सहारा लिया जा रहा है। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनके परिजनों से डीएनए सैंपल लेना शुरू कर दिया है। हादसे में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे।

👤 Saurabh 12 Jun 2025 06:31 PM

अहमदाबाद पुलिस ने कहा है कि इस दर्दनाक विमान हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। यह विमान लंदन जा रहा था और उसमें कुल 242 लोग सवार थे। विमान गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एक रिहायशी इलाके में गिर गया।

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद अब मृतकों की पहचान के लिए उनके परिवार के लोगों से डीएनए सैंपल लिए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी ने बताया कि अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने इसके लिए खास इंतज़ाम किए हैं।

फिलहाल 204 शव मिले, अस्पताल में हादसे में घायल हुए 50 लोगों का इलाज चल रहा है, और सभी की हालत स्थिर बताई गई है।

अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने बताया कि हादसा बहुत भयानक था और ऐसे में किसी के जिंदा बचने की संभावना बहुत कम है। कुछ घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी हालत बहुत गंभीर है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, लेकिन मलबा और आग की वजह से राहत कार्य में काफी परेशानी हो रही है।

यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लगभग पाँच मिनट बाद हुआ। सोशल मीडिया पर हादसे के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें काले धुएं के गुबार आसमान में उठते दिख रहे हैं।

विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक सवार थे। यह आशंका भी जताई जा रही है कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट में हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर चिंता जताई है और तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद रवाना हो गए हैं ताकि हालात का जायज़ा ले सकें।

यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ। विमान में 232 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे। यह जगह सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है।