Logo

Bihar Election 2025: “बड़े भाई हैं!” पटना एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव ने छुए मनोज तिवारी के पैक!

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी की मुलाकात ने सबका दिल जीत लिया. राजनीति के बीच भी दोनों ने अपनापन और संस्कार की मिसाल पेश की.

👤 Samachaar Desk 08 Nov 2025 02:51 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल में जहां नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, वहीं पटना एयरपोर्ट पर 7 नवंबर को एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सबका दिल जीत लिया. भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार और अब अलग-अलग राजनीतिक दलों के चेहरे — खेसारी लाल यादव और मनोज तिवारी — आमने-सामने आए तो माहौल में अपनापन और आदर झलक उठा.

पटना एयरपोर्ट पर भावनाओं से भरा पल

यह मुलाकात पूरी तरह अचानक थी. उस वक्त मनोज तिवारी बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियों के लिए रवाना हो रहे थे, जबकि आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव अपने चुनावी प्रचार से लौट रहे थे. जैसे ही खेसारी ने मनोज तिवारी को देखा, उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर उनके पैर छुए और कहा, “बड़े भाई हैं, सम्मान देना मेरा फर्ज है.”

मनोज तिवारी ने भी मुस्कुराते हुए उन्हें गले लगाया और कहा, “हमारे बीच राजनीति आ सकती है, लेकिन संस्कार नहीं तोड़ सकती.” इस पूरे दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग भी भावुक हो गए.

जब राजनीति और रिश्तों का फर्क मिट गया

भोजपुरी इंडस्ट्री के इन दोनों सितारों के बीच कभी शानदार रिश्ते रहे हैं. फिल्मों के सेट से लेकर मंच तक दोनों ने एक-दूसरे के साथ काम किया है. अब भले ही राजनीति ने दोनों को अलग खेमों में खड़ा कर दिया हो — मनोज तिवारी जहां बीजेपी का चेहरा हैं, वहीं खेसारी लाल यादव आरजेडी के लिए प्रचार कर रहे हैं — लेकिन यह मुलाकात साबित करती है कि संस्कार और सम्मान राजनीति से कहीं ऊपर हैं.

चुनावी मैदान में भिड़ंत, पर दिल में अपनापन

इस बार के बिहार चुनाव में भोजपुरी कलाकारों की भूमिका काफी अहम हो गई है. बीजेपी की तरफ से मनोज तिवारी, पवन सिंह और निरहुआ जैसे स्टार प्रचार में जुटे हैं, जबकि आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है. मंचों पर अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ बयान आते हैं, लेकिन पटना एयरपोर्ट की यह तस्वीर बताती है कि असली जीवन में कलाकारों के दिल में एक-दूसरे के लिए आदर बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस मुलाकात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस ने कमेंट्स में लिखा, “यही है असली बिहारी संस्कार”. वहीं राजनीतिक विश्लेषक भी मानते हैं कि चुनावी गर्मी के बीच ऐसे दृश्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं. लोगों का कहना है कि चाहे राजनीति में कितना भी विरोध क्यों न हो, इंसानियत और आपसी सम्मान कभी नहीं खोना चाहिए.

पटना एयरपोर्ट की यह छोटी सी मुलाकात बिहार चुनाव की भागदौड़ में एक बड़ा संदेश छोड़ गई, “राजनीति अपनी जगह है, लेकिन रिश्तों और संस्कारों की नींव उससे कहीं गहरी होती है.”