साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं. लेकिन इस बार सुर्खियों में उनकी फिल्म नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. हाल ही में हुए एक इवेंट में रश्मिका ने पहली बार खुले तौर पर अपने दिल की बात कही — उन्होंने स्वीकार किया कि वो विजय देवरकोंडा से शादी करना चाहती हैं और उनके लिए “गोली खाने” तक को तैयार हैं.
‘द गर्लफ्रेंड’ फिल्म के प्रमोशन के लिए आयोजित ऑनेस्ट टाउनहॉल इवेंट में जब रश्मिका से उनके ड्रीम पार्टनर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा इंसान चाहिए जो गहराई से समझ सके. कोई ऐसा जो सिर्फ अच्छा दिखे नहीं, बल्कि मेरे लिए और मेरे साथ खड़ा हो सके. अगर कभी मेरे खिलाफ जंग हुई, तो वो मेरे साथ लड़े. मैं भी उसके लिए किसी भी दिन गोली खाने को तैयार हूं.”
उनके इस जवाब पर फैंस तालियां बजाने लगे. सबको लगा कि रश्मिका इशारों में विजय देवरकोंडा की ही बात कर रही हैं.
इवेंट के दौरान एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज में पूछा, “आप जिन एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं, उनमें से किसे डेट करेंगी, किससे शादी करेंगी और किसे मार डालेंगी?” रश्मिका ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “मैं शायद नारुतो को डेट करूंगी, क्योंकि वो मेरा फेवरेट एनिमे कैरेक्टर है... लेकिन शादी? मैं विजय से करूंगी.” उनके इस बयान ने पूरे सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
पिछले कई महीनों से खबरें हैं कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक ही जगह छुट्टियां मनाते और साथ डिनर डेट पर देखा गया है. हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दोनों ने सगाई कर ली है और वे 26 फरवरी को उदयपुर में शादी कर सकते हैं.
हालांकि दोनों ने अभी तक इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं की, लेकिन अब रश्मिका का यह खुला बयान मानो उनके रिश्ते पर मुहर लगा रहा है.
फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में रश्मिका का किरदार एक स्ट्रॉन्ग और इमोशनल महिला का है, जो अपने रिश्ते में सच्चाई और समझ की तलाश करती है. असल जिंदगी में भी रश्मिका ने अब अपनी सोच को खुले तौर पर सामने रख दिया है — कि उनके लिए रिश्ता सिर्फ ग्लैमर या शोहरत नहीं, बल्कि समझ, वफादारी और साथ लड़ने की ताकत का नाम है.
रश्मिका मंदाना का यह बयान जहां उनके फैंस के लिए एक रोमांटिक सरप्राइज है, वहीं यह साफ करता है कि वो अपने रिश्ते को लेकर बेहद सीरियस हैं. अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वाकई में 26 फरवरी को रश्मिका और विजय देवरकोंडा सात फेरे लेंगे!