Logo

Bihar Election 2025: NDA को बड़ी बढ़त, बीजेपी सबसे आगे… सत्ता का रास्ता लगभग साफ!

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में शुरुआती रुझानों ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है. कुल 236 सीटों के रुझानों में एनडीए 190 पर आगे है, जबकि महागठबंधन 50 सीटों पर सिमटता दिख रहा है. वोट शेयर में बीजेपी 22.61% और जदयू 18.69% के साथ मजबूत बढ़त में है.

👤 Samachaar Desk 14 Nov 2025 12:02 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और रुझानों से राज्य की राजनीति की तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है. कुल 243 सीटों में से 236 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं और ये संकेत दे रहे हैं कि राज्य में मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है. शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि इस बार एनडीए गठबंधन मजबूत बढ़त के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रहा है, जबकि महागठबंधन पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है.

एनडीए को बड़ी बढ़त, महागठबंधन पीछे

रुझानों के मुताबिक एनडीए 190 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं महागठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बहुमत का आंकड़ा 122 सीटों का है, ऐसे में एनडीए उससे काफी आगे दिखाई दे रहा है. सुबह 11 बजे तक का ट्रेंड बताता है कि राज्य की सत्ता की चाबी एक बार फिर एनडीए के हाथ में जाती दिख रही है.

वोट शेयर में कौन कितना आगे?

वोट शेयर की बात करें तो ये मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है.

  • बीजेपी सबसे आगे है, जिसे अब तक 22.61% वोट मिले हैं.
  • आरजेडी उससे मामूली अंतर से आगे है, और उसका वोट शेयर 22.66% है.
  • जदयू को 18.69% वोट मिले हैं, जो गठबंधन के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं.
  • कांग्रेस वोट शेयर में पिछड़ गई है और अभी इसका आंकड़ा 8.08% पर है.

वोट शेयर में बीजेपी और आरजेडी के बीच करीबी मुकाबला भले हो, लेकिन सीटों पर एनडीए काफी आगे दिख रहा है.

क्या बताती है शुरुआती तस्वीर?

सुबह 11 बजे तक जो रुझान सामने आए हैं, उनसे एक बात साफ झलकती है—बिहार में एनडीए की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है. महागठबंधन इस बार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया है. जदयू और बीजेपी खेमे में बढ़त के साथ खुशी का माहौल है, जबकि विपक्ष में निराशा दिख रही है.

दो चरणों में हुए थे चुनाव

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को संपन्न हुए थे. मतदान के बाद सभी दल अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, मगर ताजा रुझानों ने तस्वीर को एकतरफा कर दिया है. चुनावी नतीजे भले अभी पूरी तरह सामने न आए हों, लेकिन रुझान साफ संकेत दे रहे हैं कि एनडीए को भारी जनसमर्थन मिला है.

अगर यही ट्रेंड बरकरार रहता है तो बिहार में अगली सरकार एनडीए की होगी. वोट शेयर में मामूली अंतर के बावजूद सीटों के हिसाब से एनडीए का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. अब सबकी नजरें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं, जो यह तय करेंगे कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.