Logo

बिहार को फिर से जंगलराज में मत जाने दो! मोदी बोले — RJD ने छोड़ा था सिर्फ कट्टा और करप्शन की विरासत

Bihar election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया में जनसभा कर RJD पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जंगलराज में बिहार में अपराध और करप्शन का बोलबाला था, जबकि NDA सरकार ने राज्य को विकास की राह पर लाया.

👤 Samachaar Desk 06 Nov 2025 01:27 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अररिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन और खासतौर पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि RJD के शासनकाल में बिहार ‘जंगलराज’ के अंधेरे दौर से गुजरा था, जहां अपराध, भ्रष्टाचार और भय का माहौल था.

बिहार में वोटिंग को लेकर पीएम मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री ने कहा, “आज बिहार को विकसित बनाने के लिए पहले चरण का वोट पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर बिहार के कोने-कोने से शानदार तस्वीरें आ रही हैं. महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी बड़े उत्साह से मतदान कर रहे हैं.” उन्होंने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मतदान बिहार के उज्जवल भविष्य की नींव रखेगा.

जंगलराज पर पीएम मोदी का सीधा वार

मोदी ने कहा कि 90 के दशक में बिहार ने “RJD के जंगलराज” का दौर देखा था, जिसने राज्य को पिछड़ेपन की ओर धकेल दिया. उन्होंने कहा, “जंगलराज मतलब — कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन. यही उस दौर की पहचान थी. उस समय बिहार के लोगों के सपनों को रौंद दिया गया, विकास ठप पड़ गया.”

उन्होंने आगे कहा कि उस दौर में नेताओं ने खुद को “माई-बाप” कहकर जनता पर राज किया और बिहार की जनता को अपने हक से वंचित रखा.

नीतीश कुमार के काम की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि NDA सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला. “1990 से 2005 तक के 15 साल बिहार के लिए सबसे अंधकारमय थे. लेकिन नीतीश जी ने मेहनत कर राज्य को फिर से विकास की राह पर लाया. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार में नई रफ्तार आई है.”

विकास कार्यों की गिनती

मोदी ने कहा कि बिहार अब शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पटना में IIT, AIIMS और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, बोधगया में IIM, भागलपुर में IIIT और दरभंगा में AIIMS जैसी संस्थाएं बिहार के भविष्य को मजबूत बना रही हैं. “आज बिहार के युवाओं को अपने राज्य में ही अवसर मिल रहे हैं. यही असली बदलाव है.”