Logo

Bihar Chunav 2025: पहले चरण में 1 बजे तक 42.31% मतदान, पटना में सबसे कम तो गोपालगंज में टूटा रिकॉर्ड

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 42.31% मतदान दर्ज किया गया. गोपालगंज में सबसे ज्यादा तो पटना में सबसे कम वोटिंग हुई. मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है.

👤 Samachaar Desk 06 Nov 2025 02:11 PM

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है. गुरुवार, 6 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक औसतन 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. कुल 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत तय कर रहे हैं.

शांतिपूर्ण माहौल में जारी मतदान

निर्वाचन आयोग के अनुसार, अब तक वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से हो रही है. किसी बड़ी गड़बड़ी या हिंसा की सूचना नहीं है. आयोग ने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदाता बिना किसी डर के वोट डाल सकें. कई बूथों पर महिलाओं और युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं.

कहां हुआ सबसे ज्यादा और सबसे कम मतदान

गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 46.73% मतदान दर्ज किया गया, जबकि पटना में सबसे कम 37.72% वोटिंग हुई है. पटना शहर की दीघा और बांकीपुर सीटों पर मतदाताओं की भागीदारी सबसे कम रही. वहीं बेगूसराय (46.02%), लखीसराय (46.37%), मधेपुरा (44.16%), और मुजफ्फरपुर (45.41%) में अच्छी खासी वोटिंग देखी गई.

प्रमुख सीटों का हाल

1 बजे तक कुछ प्रमुख विधानसभा सीटों पर मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा:

  • मोकामा: 41.78%
  • दानापुर: 36.37%
  • महुआ: 40.41%
  • राघोपुर: 43.31%
  • अलीनगर: 37.50%
  • लखीसराय: 44.20%
  • एकमा: 41.52%
  • रघुनाथपुर: 42.23%
  • तारापुर: 41.00% (लगभग)

कुल जिलों का औसत मतदान

18 जिलों में अब तक दर्ज मतदान प्रतिशत इस प्रकार है: बेगूसराय 46.02%, भोजपुर 41.15%, बक्सर 41.10%, दरभंगा 39.35%, गोपालगंज 46.73%, खगड़िया 42.94%, लखीसराय 46.37%, मधेपुरा 44.16%, मुंगेर 41.47%, मुजफ्फरपुर 45.41%, नालंदा 41.87%, पटना 37.72%, सहरसा 44.20%, समस्तीपुर 43.03%, सारण 43.06%, शेखपुरा 41.23%, सीवान 41.20%, वैशाली 42.60%.

मतदान में दिखा जनउत्साह

सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं. महिलाएं, बुजुर्ग और पहली बार वोट करने वाले युवा उत्साह के साथ पहुंचे. आयोग ने बताया कि शाम तक मतदान का प्रतिशत और बढ़ सकता है.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जनता ने उत्साह दिखाया है. 1 बजे तक 42% से ज्यादा वोटिंग बताती है कि मतदाता विकास और बदलाव के मुद्दों पर अपना फैसला देने को तैयार हैं.