WPL 2026 RCB vs UP: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 अब धीरे-धीरे अपने पूरे रोमांच पर पहुंचने लगी है. टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों के बाद ही पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है. सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और यूपी वॉरियर्ज के बीच हुए मुकाबले ने पॉइंट्स टेबल की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है. कुछ टीमें शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं, तो कुछ को शुरुआती झटके भी लगे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यूपी वॉरियर्ज को 9 विकेट से हराकर न सिर्फ एक बड़ी जीत दर्ज की, बल्कि पॉइंट्स टेबल में भी टॉप पर पहुंच गई है. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेले गए इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए थे. जवाब में RCB की बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया और महज 12.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. इतनी जल्दी जीत दर्ज करने से RCB को नेट रन रेट में जबरदस्त फायदा मिला.
RCB ने अब तक टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. दो मैचों में चार अंकों के साथ टीम फिलहाल टॉप पर है. खास बात यह है कि RCB का नेट रन रेट +1.964 है, जो बाकी सभी टीमों से बेहतर है. शुरुआती दौर में इतना मजबूत नेट रन रेट टीम को आगे चलकर प्लेऑफ की रेस में काफी मदद कर सकता है.
गुजरात जायंट्स भी दो मैचों में दो जीत के साथ चार अंकों पर बनी हुई हैं. हालांकि, उनका नेट रन रेट +0.350 है, जो RCB से कम है. इसी वजह से गुजरात की टीम दूसरे स्थान पर है. गुजरात ने मैच तो जीते हैं, लेकिन बड़े अंतर से जीत दर्ज न कर पाने का असर पॉइंट्स टेबल में साफ नजर आ रहा है.
मुंबई इंडियंस ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें एक जीत और एक हार मिली है. दो अंकों के साथ MI तीसरे स्थान पर है. भले ही टीम को एक मैच में हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन उनका नेट रन रेट +1.175 है. इससे साफ है कि मुंबई की टीम मुकाबले में पूरी तरह टक्कर दे रही है और आगे चलकर वह भी टॉप की रेस में शामिल हो सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए WPL 2026 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. टीम अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है और अभी तक अंक तालिका में खाता नहीं खोल पाई है. दिल्ली फिलहाल चौथे स्थान पर है और उनका नेट रन रेट -1.350 है.
वहीं यूपी वॉरियर्ज की हालत सबसे ज्यादा खराब नजर आ रही है. लगातार दूसरी हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर पहुंच गई है. उनका नेट रन रेट -2.443 है, जो टूर्नामेंट में सबसे कमजोर है.
WPL 2026 का लीग चरण अभी लंबा है और 5 फरवरी तक कई अहम मुकाबले खेले जाने हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में पॉइंट्स टेबल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल RCB ने अपनी दमदार शुरुआत से बाकी टीमों को साफ संकेत दे दिया है कि वह इस बार खिताब की बड़ी दावेदार बनकर उतरी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी टीमें इस चुनौती का कैसे जवाब देती हैं.