Logo

बॉक्स ऑफिस पर फिसली ‘द राजा साब’! प्रभास की फिल्म ने 4 दिन में बनाए 5 रिकॉर्ड, फिर भी कमाई क्यों हुई धड़ाम?

The Raja Saab: प्रभास की 2026 की पहली फिल्म ‘द राजा साब’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की, लेकिन निगेटिव रिव्यू के चलते कमाई में तेज गिरावट देखने को मिली. फिल्म ने 4 दिनों में 114.6 करोड़ रुपये कमाए और 5 बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

👤 Ashwani Kumar 13 Jan 2026 01:32 PM

The Raja Saab: साल 2026 में प्रभास की पहली बड़ी फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने शुरुआती दिनों में धमाकेदार ओपनिंग की, लेकिन आलोचना के चलते दर्शकों का उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया. कमजोर कहानी और ढीले डायलॉग्स ने इसे निगेटिव रिव्यूज की जद में ला दिया.

चार दिनों में फिल्म की कमाई

‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले चार दिनों में कुल 114.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पेड प्रीव्यू शो से फिल्म ने 9.15 करोड़, पहले दिन 53.75 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 19.1 करोड़ और चौथे दिन सिर्फ 6.6 करोड़ कमाए. इस गिरावट से साफ है कि फिल्म का बजट वसूली सिर्फ 38% तक ही पहुंची.

पांच बड़े रिकॉर्ड जो फिल्म ने बनाए

  1. ओपनिंग वीकेंड रिकॉर्ड: फिल्म ने 161 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ प्रभास की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बनाई. इसने ‘राधे श्याम’ के 130 करोड़ के ओपनिंग वीकेंड को भी पीछे छोड़ दिया.
  2. छठी 100 करोड़ी फिल्म: ‘द राजा साब’ अब प्रभास की छठी 100 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
  3. हॉरर-कॉमेडी जॉनर में रिकॉर्ड: इस फिल्म ने हॉरर-कॉमेडी जॉनर की सबसे बड़ी ओपनिंग कर ‘स्त्री 2’ को पीछे छोड़ा.
  4. 100 करोड़ से ऊपर ओपनिंग: फिल्म ने 100 करोड़ की ओपनिंग करके बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई.
  5. लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड: रिलीज के चार दिनों में 114.4 करोड़ का कलेक्शन करके कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इसमें शामिल हैं ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘हॉलीडे’, ‘बर्फी’, ‘हाउसफुल 2-3’ और ‘डॉन 2’.

हालांकि फिल्म की कमाई जल्दी सुस्त हो गई और यह अपने 400 करोड़ के बजट का पूरा मुआवजा नहीं निकाल पाई, फिर भी ‘द राजा साब’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. प्रभास की फैन फॉलोइंग और ओपनिंग डे के धमाके ने फिल्म को खास बना दिया. फिल्म का प्रदर्शन दर्शकों की उम्मीदों और आलोचना के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता दिखा.