The Raja Saab: साल 2026 में प्रभास की पहली बड़ी फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने शुरुआती दिनों में धमाकेदार ओपनिंग की, लेकिन आलोचना के चलते दर्शकों का उत्साह धीरे-धीरे कम होता गया. कमजोर कहानी और ढीले डायलॉग्स ने इसे निगेटिव रिव्यूज की जद में ला दिया.
‘द राजा साब’ ने रिलीज के पहले चार दिनों में कुल 114.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पेड प्रीव्यू शो से फिल्म ने 9.15 करोड़, पहले दिन 53.75 करोड़, दूसरे दिन 26 करोड़, तीसरे दिन 19.1 करोड़ और चौथे दिन सिर्फ 6.6 करोड़ कमाए. इस गिरावट से साफ है कि फिल्म का बजट वसूली सिर्फ 38% तक ही पहुंची.
हालांकि फिल्म की कमाई जल्दी सुस्त हो गई और यह अपने 400 करोड़ के बजट का पूरा मुआवजा नहीं निकाल पाई, फिर भी ‘द राजा साब’ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. प्रभास की फैन फॉलोइंग और ओपनिंग डे के धमाके ने फिल्म को खास बना दिया. फिल्म का प्रदर्शन दर्शकों की उम्मीदों और आलोचना के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता दिखा.