Logo

WPL 2026 का धमाकेदार आगाज! इस दिन से महिला क्रिकेट टीम मचाएगी तूफान, देखें पूरा शेड्यूल

WPL 2026 Schedule: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी और 22 मुकाबले खेले जाएंगे.

👤 Ashwani Kumar 08 Jan 2026 11:30 AM
Women's Premier League 2026: महिला क्रिकेट के चाहने वालों के लिए नया साल जबरदस्त तोहफा लेकर आ रहा है. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का इंतजार अब खत्म होने वाला है और टूर्नामेंट की शुरुआत बहुत जल्द होने जा रही है. WPL का यह चौथा सीजन एक बार फिर जोश, रोमांच और कांटे की टक्कर से भरपूर रहने वाला है. क्रिकेट फैंस को इस बार भी बड़े नामों और दिलचस्प मुकाबलों की झलक देखने को मिलेगी.

9 जनवरी से शुरू होगा महिला क्रिकेट का महासंग्राम

WPL 2026 का आगाज 9 जनवरी से किया जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला नवी मुंबई में खेला जाएगा, जहां पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और मजबूत दावेदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले हमेशा चर्चा में रहते हैं, इसलिए ओपनिंग मैच से ही टूर्नामेंट का माहौल गरमा जाने की पूरी उम्मीद है.

अब तक का WPL सफर रहा शानदार

महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने बहुत ही कम समय में अपनी अलग पहचान बना ली है. अब तक इसके तीन सीजन खेले जा चुके हैं और हर सीजन में फैंस की दिलचस्पी लगातार बढ़ी है. अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम साबित हुई है, जिसने दो बार ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार खिताब जीतकर अपनी ताकत दिखाई है.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम भी हर सीजन में बेहतरीन खेल दिखाती आई है और लगातार तीन बार फाइनल तक पहुंची है, लेकिन खिताब उनसे अभी तक दूर ही रहा है. इस बार दिल्ली की टीम इस सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

इस सीजन कितनी टीमें खेलेंगी

WPL 2026 में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें शामिल हैं:

  • मुंबई इंडियंस (MI)
  • दिल्ली कैपिटल्स (DC)
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
  • गुजरात जायंट्स (GG)
  • यूपी वॉरियर्ज

इस पूरे सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे, जिससे दर्शकों को लगातार रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.

मैच का समय और फाइनल का दिन

इस सीजन में मैच दो अलग-अलग समय पर खेले जाएंगे.

  1. दिन का मैच: दोपहर 3 बजे
  2. शाम का मैच: रात 7:30 बजे

टूर्नामेंट के सबसे अहम मुकाबले यानी एलिमिनेटर और फाइनल के लिए वडोदरा को चुना गया है. WPL 2026 का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा, जहां इस सीजन की विजेता टीम का फैसला होगा.

घर बैठे कैसे देखें WPL 2026 लाइव

अगर आप स्टेडियम जाकर मैच नहीं देख पा रहे हैं, तो भी कोई परेशानी नहीं है. WPL 2026 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टीवी पर लाइव दिखाए जाएंगे. वहीं मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के लिए मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

कुल मिलाकर WPL 2026 महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. दमदार टीमों, स्टार खिलाड़ियों और जबरदस्त मुकाबलों के साथ यह सीजन फैंस के लिए पूरी तरह पैसा वसूल साबित होने वाला है.