Logo

करुण नायर की क्लासिक पारी से भारत-ए ने जड़ा 557 रन का पहाड़

करुण नायर के शानदार दोहरे शतक की बदौलत इंडिया ए ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहली पारी में 557 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

👤 Saurabh 31 May 2025 07:51 PM

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट के दूसरे दिन करुण नायर के शानदार दोहरे शतक और ध्रुव जुरेल व सरफराज खान की प्रभावशाली पारियों की बदौलत इंडिया ए ने शनिवार को कैंटरबरी में 557 रन पर ऑलआउट होकर विशाल स्कोर खड़ा किया।

नायर का दोहरा शतक, जुरेल का दमदार अर्धशतक

करुण नायर ने शानदार अंदाज़ में 204 रन (281 गेंद) की पारी खेली और 101वें ओवर में चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। आईपीएल में निराशाजनक फॉर्म के बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी की और गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया।

ध्रुव जुरेल ने भी आक्रामक शुरुआत की और 94 रन (120 गेंद) बनाकर शतक से चूक गए। उन्हें अजीत डेल ने आउट किया। वहीं सरफराज खान ने भी उपयोगी पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को मजबूत किया।

इंग्लैंड लायंस की वापसी

नायर के आउट होते ही इंग्लैंड लायंस के गेंदबाज़ों ने वापसी की। ज़मान अख्तर ने शार्दुल ठाकुर (27 रन) को चलता किया, जबकि जोश हल ने हर्ष दुबे (32 रन) को आउट कर भारत की पारी को समेटने की शुरुआत की।

निचले क्रम में अंशुल कंबोज और दुबे ने 10 ओवर तक विकेट बचाए, लेकिन 120वें ओवर के बाद भारतीय पारी तेजी से सिमटी और पांच ओवर में अंतिम विकेट गिर गए।