Logo

700 रुपये से कम में बेस्ट पोस्टपेड प्लान्स, जानिए Jio Vs Airtel में कौन सा है ज्यादा बेहतर

जियो और एयरटेल 700 रुपये से कम में कई दमदार पोस्टपेड प्लान्स ऑफर कर रहे हैं. इनमें भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और ओटीटी ऐप्स (जैसे हॉटस्टार, जियो टीवी, अमेज़न प्राइम) का फ्री ऐक्सेस मिलता है. एयरटेल ज्यादा डेटा और प्रीमियम ओटीटी के लिए अच्छा है, जबकि जियो मल्टी-सिम और अनलिमिटेड डेटा देने में आगे है.

👤 Samachaar Desk 31 May 2025 08:00 PM

अगर आप एक ऐसा पोस्टपेड प्लान ढूंढ रहे हैं जो कम कीमत में ज्यादा फायदे दे, तो जियो और एयरटेल के पास आपके लिए शानदार विकल्प हैं. दोनों ही कंपनियां 700 रुपये से कम में ऐसे प्लान ऑफर कर रही हैं, जिनमें भरपूर डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और पॉपुलर ओटीटी ऐप्स के फ्री ऐक्सेस जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

एयरटेल के दमदार पोस्टपेड प्लान्स

एयरटेल का ₹699 प्लान यह प्लान एक रेगुलर और एक फ्री ऐड-ऑन सिम के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है. साथ ही, इस प्लान में 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और 1 साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

एयरटेल का ₹549 प्लान इस प्लान में 75GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है. इसके साथ 1 साल के लिए हॉटस्टार और 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का ऐक्सेस दिया जा रहा है, जो इसे एक वैल्यू फॉर मनी विकल्प बनाता है.

एयरटेल का ₹449 प्लान अगर आप कम कीमत में बेसिक सुविधाएं चाहते हैं, तो यह प्लान सही रहेगा. इसमें 50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS के साथ 3 महीने के लिए हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस दिया जाता है.

जियो के किफायती और सुविधाजनक प्लान्स

जियो का ₹649 प्लान इस प्लान की खासियत है अनलिमिटेड डेटा. साथ ही, इसमें हर दिन 100 फ्री SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो टीवी व हॉटस्टार जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलता है.

जियो का ₹449 प्लान इस प्लान में 75GB डेटा, 100 फ्री SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और तीन अडिशनल सिम की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ जियो टीवी और हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है.

जियो का ₹349 प्लान सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान होने के बावजूद इसमें 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री SMS और जियो टीवी व हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलता है.

कौन सा प्लान है बेस्ट?

अगर आपको ओटीटी ऐप्स का ज्यादा उपयोग करना है और मल्टी-सिम की जरूरत है, तो जियो के प्लान्स आपके लिए फायदेमंद होंगे. वहीं, एयरटेल उन यूजर्स के लिए बेहतर विकल्प है जो ज्यादा डेटा और प्रीमियम ओटीटी एक्सेस चाहते हैं. कुल मिलाकर, दोनों कंपनियां कम दाम में बेहतरीन सुविधाएं दे रही हैं. आपको बस अपनी जरूरत के हिसाब से सही प्लान चुनना है