Logo

1 जून से इन SmartPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp! कहीं आपका फोन तो नहीं लिस्ट में? जानें

WhatsApp 1 जून 2025 से पुराने iPhones (iOS 15 या उससे पहले) और Android (Android 5.0 या उससे पहले) डिवाइसेज पर काम करना बंद कर देगा. इसमें iPhone 6, SE (1st Gen), Samsung Galaxy S4, Moto G (1st Gen) जैसे पुराने फोन शामिल हैं. कंपनी ने यह कदम सुरक्षा कारणों और ऐप के नए अपडेट्स के अनुरूप लिया है. यूज़र्स को सलाह दी गई है कि वे अपने चैट्स का बैकअप लेकर नए डिवाइस पर स्विच कर लें.

👤 Samachaar Desk 31 May 2025 07:31 PM

WhatsApp 1 जून 2025 से कुछ पुराने iPhones और Android फोनों पर काम करना बंद कर देगा. यह Meta की रेगुलर अपडेट साइकिल का हिस्सा है, जिसमें ऐप की मिनिमम रिक्वायरमेंट्स को बढ़ाया जाता है. इसका मकसद यूजर्स की सुरक्षा और बेहतर परफॉर्मेंस सुनिश्चित करना है.

इन iPhones पर नहीं चलेगा WhatsApp

अब WhatsApp iOS 15 या उससे पुराने वर्जन पर नहीं चलेगा. यानी नीचे दिए गए iPhones पर WhatsApp का सपोर्ट खत्म हो जाएगा:

  • Phone 6 / 6 Plus iPhone 5s
  • iPhone 6s / 6s Plus
  • iPhone SE (1st Gen)

इन Android फोनों पर भी पड़ेगा असर

Android 5.0 या इससे पुराने वर्जन पर चलने वाले फोनों पर भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म हो रहा है. लिस्ट में शामिल हैं:

  • Samsung Galaxy Note 3 Samsung Galaxy S4
  • Sony Xperia Z1
  • LG G2
  • Huawei Ascend P6
  • Moto G (1st Gen)
  • Motorola Razr HD
  • Moto E 2014

फोन को चेक करें, अपडेट उपलब्ध है या नहीं

अगर आपका फोन इस लिस्ट में है, तो तुरंत नया फोन लेने की जरूरत नहीं. सबसे पहले चेक करें कि क्या आपका फोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट सपोर्ट करता है या नहीं. अगर iPhone में iOS 15.1 या Android में Android 5.1 या उससे नया वर्जन है, तो WhatsApp चलता रहेगा.

डेटा बैकअप जरूर करें

WhatsApp ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे सपोर्ट खत्म होने से पहले अपनी चैट का बैकअप Google अकाउंट में सेव कर लें. इसके लिए Settings > Chats > Chat Backup पर जाएं और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करें. इससे नए फोन पर डेटा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा.

WhatsApp ने सुरक्षा के लिए लिया ये कदम

पुराने सॉफ्टवेयर अपडेट न मिलने की वजह से ये डिवाइसेज सिक्योरिटी रिस्क बन गई थीं. WhatsApp अब केवल उन डिवाइसेज को सपोर्ट देगा जिनमें अपडेटेड सिक्योरिटी फीचर्स हैं. ऐप में अब प्राइवेसी लॉक, चैट लॉक, कॉपी-प्रिवेंशन जैसे फीचर्स आ गए हैं, जो यूजर डेटा को ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं.

अगर आप भी पुराने फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो समय रहते अपडेट करें या नया डिवाइस लें, ताकि आपकी WhatsApp चैट और डेटा सुरक्षित रहें.