तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर 22 रनों से मिली दिल तोड़ हार के बाद अब भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अगले मुकाबले में जोरदार वापसी करने के इरादे से उतरेगी. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया सीरीज़ को 2-2 से बराबर करने की कोशिश करेगी.
इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वर्ल्ड नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टीम से बाहर रखा जा सकता है. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिए जाने की संभावना है, जबकि पंत की फिंगर इंजरी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है.
चौथे टेस्ट से पहले यह लगभग तय माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जाएगा. इससे पहले बुमराह ने खुद, कप्तान शुभमन गिल, कोच गौतम गंभीर और सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी यह कहा था कि बुमराह तीन ही टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में वे अंतिम टेस्ट (ओवल) के लिए वापसी करेंगे और मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर रह सकते हैं. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है, जो भारत के गेंदबाजी आक्रमण में विविधता लाएंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लग गई थी, जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की. यदि वे पूरी तरह फिट नहीं होते, तो उनकी जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया जा सकता है. जुरेल ने पिछले मुकाबले में शानदार कीपिंग की थी और चार टेस्ट में 202 रन भी बना चुके हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 90 है.
तीन टेस्ट में करुण नायर के खराब प्रदर्शन के बाद अब उनकी जगह साई सुदर्शन को दोबारा मौका दिया जा सकता है. साई ने लीड्स टेस्ट में खेला था लेकिन फिर दो मैचों से बाहर कर दिए गए थे.
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.