Logo

कौन हैं व्हीलचेयर पर बैठी ये खिलाड़ी? वर्ल्ड कप जीत के जश्न में किया भांगड़ा, वीडियो हुआ वायरल!

Indian Women’s World Cup 2025: वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बीच व्हीलचेयर पर बैठी खिलाड़ी प्रतिका रावल ने भांगड़ा कर सबका दिल जीत लिया. चोटिल होकर भी टीम के साथ जश्न मनाया और बनीं जज्बे की मिसाल.

👤 Samachaar Desk 03 Nov 2025 01:53 PM

भारत ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है. साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर भारतीय महिला टीम ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया. लेकिन इस जीत के बीच जो तस्वीर सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह थी एक खिलाड़ी की — प्रतिका रावल, जो व्हीलचेयर पर बैठी होकर जश्न मना रही थीं.

चोट के बावजूद टीम का हिस्सा बनी रहीं प्रतिका

प्रतिका रावल टूर्नामेंट की शुरुआत से ही भारत की स्टार ओपनर रहीं. उन्होंने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें गंभीर पैर की चोट लग गई, जिसके बाद वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं. चोट के बावजूद प्रतिका टीम के साथ बनी रहीं और फाइनल में डगआउट से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती नजर आईं.

व्हीलचेयर पर किया भांगड़ा, जीता सबका दिल

जब भारत ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की, तो जश्न का माहौल देखने लायक था. टीम इंडिया जब भांगड़ा कर रही थी, उसी दौरान प्रतिका व्हीलचेयर पर बैठी नजर आईं. उन्होंने भी अपनी साथियों के साथ भांगड़ा करते हुए जीत का आनंद लिया. उनके इस जज्बे और मुस्कान ने लाखों फैन्स का दिल जीत लिया.

प्रतिका का शानदार प्रदर्शन

भले ही प्रतिका फाइनल मैच नहीं खेल पाईं, लेकिन उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 7 मैचों में 6 पारियों में 308 रन बनाए और टूर्नामेंट की चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं. स्मृति मंधाना के बाद वह भारत की सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुईं.

शेफाली वर्मा ने संभाली जिम्मेदारी

प्रतिका की जगह टीम में शेफाली वर्मा को शामिल किया गया. सेमीफाइनल में भले ही वे कुछ खास नहीं कर पाईं, लेकिन फाइनल में उन्होंने 87 रनों की शानदार पारी खेली और गेंदबाजी में 2 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

प्रतिका बनीं जज्बे की मिसाल

टीम इंडिया की जीत भले ही सामूहिक प्रयास का नतीजा थी, लेकिन प्रतिका रावल की हिम्मत और टीम स्पिरिट ने सबका दिल जीत लिया. व्हीलचेयर पर बैठकर भी जीत का जश्न मनाने वाली प्रतिका अब देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गई हैं.