बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान में उतरते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा में जमकर सियासी वार किए. केवटी विधानसभा में आयोजित जनसभा में उन्होंने कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला बोला. योगी के बयानों ने बिहार की राजनीति में नई हलचल मचा दी है.
सीएम योगी ने विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को निशाने पर लेते हुए कहा, “इस गठबंधन में तीन बंदर आ गए हैं — पप्पू, टप्पू और अप्पू. पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता, और अप्पू सच सुन नहीं सकता.” उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विदेश जाकर देश के खिलाफ बयान देते हैं. योगी ने आरोप लगाया कि “RJD के शासन में बिहार में नरसंहार और अराजकता का बोलबाला था, जबकि अब मिथिला में सब चंगा है.”
दरभंगा की रैली में उन्होंने जनता से एनडीए के उम्मीदवार मुरारी मोहन झा को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा, “बंटेगे नहीं तो कटेंगे नहीं, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.” योगी ने कहा कि एनडीए की जीत बिहार के विकास की जीत होगी और बिहार को एक बार फिर नीतिश कुमार के नेतृत्व में आगे बढ़ाना जरूरी है.
मुख्यमंत्री योगी ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में “76 से अधिक नरसंहार” हुए थे. उन्होंने कहा कि उस दौर में अपहरण उद्योग बन चुका था और हर जगह अराजकता फैली थी. योगी बोले, “आज बिहार में दंगा नहीं होता, अब मिथिला में सब शांति है. जो लोग कभी बंदूक और कट्टा लेकर व्यवस्था बिगाड़ते थे, वही अब विकास की बात करने लगे हैं.”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हिन्दू और रामभक्तों के विरोधी हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चलवाने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को विवादित बनाया. उन्होंने कहा, “कश्मीर से हिन्दूओं को भगाने का पाप कांग्रेस ने किया था, जबकि पीएम मोदी और अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराया है.”
योगी ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है और अब कोई अपराधी या दंगाई पनप नहीं सकता.