भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बुधवार को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार शतक जड़कर अपने फॉर्म का लोहा मनवाया. कोहली ने मात्र 90 गेंदों में 100 रन पूरे किए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. यह उनके लगातार दूसरे वनडे शतक थे, जो उन्हें विश्व क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों की कतार में और मजबूती प्रदान करते हैं.
रायपुर वनडे में कोहली ने 86 गेंद में सात चौके और दो छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. उनकी पारी में संयम और आक्रामकता का शानदार मिश्रण देखने को मिला. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ तीसरे विकेट के लिए 156 गेंदों में 195 रन की विशाल साझेदारी की. इसके अलावा, कोहली ने पारी के 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर वनडे में अपना 53वां शतक भी पूरा किया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 77 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा. दोनों बल्लेबाजों की इस साझेदारी ने भारतीय टीम को मैच में पकड़ बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. कोहली 93 गेंद में 102 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी पारी ने भारत को जीत की राह पर बनाए रखा.
यह कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने विश्व कप 2023 में शानदार शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई थी. रांची में उन्होंने 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर किसी एक फॉर्मेट में 51 से ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
इस शतकीय प्रदर्शन के बाद विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उनके पास अब 751 रैंकिंग अंक हैं. वर्तमान में शीर्ष तीन में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (783), न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (766) और अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764) शामिल हैं.
इस रैंकिंग में कोहली ने भारत के वर्तमान वनडे कप्तान शुभमन गिल को भी पीछे छोड़ दिया. गिल, जो गर्दन की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा तीन मैच की सीरीज से बाहर हैं, अब पांचवें स्थान पर हैं.
कोहली की रायपुर में पारी ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दबदबा बनाए रखने में मदद की. उनकी पारी में आक्रामकता के साथ-साथ स्ट्राइक को नियंत्रित करने की कला देखने को मिली. टीम इंडिया ने इस शतकीय पारी की बदौलत मुकाबले में अपना मनोबल ऊंचा रखा और जीत की ओर बढ़ते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा.
विराट कोहली का लगातार प्रदर्शन यह साबित करता है कि वह अभी भी वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी फिटनेस, तकनीक और अनुभव टीम इंडिया के लिए किसी भी चुनौतीपूर्ण मुकाबले में निर्णायक साबित हो सकते हैं.