एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 आज से शुरू हो रहा है. अबू धाबी में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग आमने-सामने होंगे. भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को करेगी. टूर्नामेंट का सबसे चर्चित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह है.
इस बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है.
1. ग्रुप-ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
2. ग्रुप-बी: श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग
गत चैंपियन श्रीलंका एक बार फिर खिताब बचाने उतरेगा, जबकि भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट की सबसे मजबूत दावेदार टीमों में गिनी जा रही हैं.
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही एक बड़ी घोषणा ने सभी टीमों का ध्यान खींचा है. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने इस बार की प्राइज मनी में 1 करोड़ रुपये का इजाफा किया है.
1. विजेता टीम: 2.6 करोड़ रुपये (करीब 3,00,000 अमेरिकी डॉलर)
2. उपविजेता टीम: 1.3 करोड़ रुपये
3. प्लेयर ऑफ द सीरीज: 12.5 लाख रुपये
तुलना करें तो, 2022 टी20 एशिया कप में खिताब जीतने वाली श्रीलंकाई टीम को करीब 1.6 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि उपविजेता पाकिस्तान को लगभग 79.66 लाख की राशि मिली थी. इस बार इनाम की राशि में हुई बढ़ोतरी खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों के लिए उत्साह बढ़ाने वाली है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. बढ़ी हुई इनामी राशि से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा का स्तर और ऊंचा होगा तथा टूर्नामेंट को अधिक ग्लैमर मिलेगा.
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर टिकटों की जबरदस्त मांग है. वहीं छोटे देशों जैसे ओमान और यूएई के लिए यह टूर्नामेंट अनुभव जुटाने और बड़े खिलाड़ियों से मुकाबला करने का शानदार मौका होगा.
एशिया कप 2025 सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि एशियाई देशों की प्रतिष्ठा और क्रिकेटीय कौशल का मंच है. बढ़ी हुई प्राइज मनी और रोमांचक मुकाबलों के चलते यह टूर्नामेंट क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं साबित होगा.