एशिया कप 2025 (IND vs UAE) की शुरुआत टीम इंडिया के लिए धमाकेदार रही. पहले ही मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में मजबूत एंट्री की. हालांकि, इस शानदार जीत के बावजूद टीम मैनेजमेंट की रणनीति सवालों में है. वजह है यूएई जैसी टीम के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह का खेलना.
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि टीम मैनेजमेंट को बुमराह जैसे स्टार गेंदबाजों को संभालकर रखना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘आमतौर पर ऐसे गेंदबाजों को आराम दिया जाता है, लेकिन यहां तो उन्हें यूएई जैसी टीम के खिलाफ भी उतार दिया गया. या तो आप कभी भी मत बचाइए या फिर सही मैचों में आराम दीजिए. तर्क तो यही कहता है, लेकिन यहां तो तर्क से काम ही नहीं लिया जाता.’
उन्होंने यह भी साफ कहा कि अगर बुमराह हर छोटे-बड़े मैच में खिलाए जाएंगे तो यह गलत रणनीति होगी.
अजय जडेजा की राय से इरफान पठान भी सहमत नजर आए. उन्होंने कहा कि बुमराह पहले ही कई चोटों से जूझ चुके हैं. ऐसे में उनका वर्कलोड सही तरीके से मैनेज करना बेहद जरूरी है, वरना आगे बड़े टूर्नामेंट्स में टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
यूएई के खिलाफ भारत की जीत में बुमराह की गेंदबाजी की जरूरत भी खास नहीं पड़ी.
1. कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने मिलकर 7 विकेट झटके.
2. विपक्षी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही.
3. भारतीय बल्लेबाजों ने आराम से लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
गौरतलब है कि बुमराह इस मैच में बिना कोई विकेट लिए लौटे.
जसप्रीत बुमराह हाल के वर्षों में लगातार चोटों से जूझते रहे हैं. इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर भी हुआ था, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे. यही वजह है कि क्रिकेट विशेषज्ञ अब उनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर गंभीर सवाल उठा रहे हैं.
टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. इसे एशिया कप का सबसे हाई-वोल्टेज मैच माना जा रहा है. ऐसे में बुमराह को लगातार खिलाना सही रणनीति है या जोखिम भरा कदम. इस पर अब बहस और तेज हो गई है.
कुल मिलाकर, भारत ने एशिया कप की शानदार शुरुआत तो की है, लेकिन बुमराह को लेकर बनी रणनीति पर अब क्रिकेट पंडितों और फैंस की कड़ी नजर रहेगी.