एशिया कप 2025 शुरू होने में अब दो हफ्ते भी नहीं बचे हैं, लेकिन टूर्नामेंट का ऑफिशियल प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विवाद का कारण बन गया है. प्रोमो में फोकस पूरी तरह भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता पर है. 14 सितंबर को होने वाले दोनों देशों के बीच मैच को लेकर माहौल बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब इसे बैकफायर माना जा रहा है.
यूजर्स का एक बड़ा तबका एशिया कप के बहिष्कार की बात कर रहा है. मैच तो सरकार की अनुमति के कारण होगा, लेकिन कई लोग इसे देखने से इंकार करने की चेतावनी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर #BoycottAsiaCup जैसे ट्रेंड चल रहे हैं, जिसमें टूर्नामेंट, ब्रॉडकास्टर और प्रमोटरों को देश के अपमान का आरोपी बताया जा रहा है.
सोनी स्पोर्ट्स के इस प्रोमो में पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग भी शामिल हैं. उनके खिलाफ यूजर्स ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद उनके ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किए गए पोस्ट की याद दिलाई. सहवाग ने उस समय कहा था कि भारतीय सेनाएं पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाएंगी जिसे वह कभी नहीं भूलेगा. इसी वजह से प्रोमो में उनकी मौजूदगी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
इस साल अप्रैल में पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की थी, जिसमें 26 सिविलियन मारे गए. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया. हाल में सीजफायर लागू है, लेकिन भारत ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं. इस पृष्ठभूमि में भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता पर आधारित प्रोमो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आना स्वाभाविक था.
सोनी स्पोर्ट्स का प्रोमो एशिया कप को बढ़ावा देने के लिए था, लेकिन भारत-पाक तनाव और संवेदनशील राजनीतिक पृष्ठभूमि के कारण यह विवाद का केंद्र बन गया. यूजर्स का यह कहना है कि खेल को देशभक्ति और संवेदनशील मुद्दों के ऊपर नहीं रखा जाना चाहिए. एशिया कप 2025 की शुरुआत अब भले ही दो हफ्तों में हो रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी छवि पहले ही प्रभावित हो चुकी है.