एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट की सुर्खियां अब तक गेंद और बल्ले से ज्यादा विवादों ने बटोरी हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही माहौल गरमाया हुआ था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान गई, जिसका भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब दिया. इसके बाद टूर्नामेंट में कई घटनाक्रम ऐसे हुए, जिन्होंने इसे यादगार के साथ-साथ विवादित भी बना दिया.
पगलगाम हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एशिया कप की अनिश्चितता बढ़ गई थी. भारत के हटने की खबरों ने आयोजन पर संकट खड़ा कर दिया. लंबे इंतजार के बाद शेड्यूल जारी हुआ और तय किया गया कि भारत और पाकिस्तान सिर्फ मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भिड़ेंगे.
लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया. जीत को उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया. इस कदम ने पाकिस्तान को नाराज कर दिया और इसे राजनीतिक संदेश माना गया.
पीसीबी ने ICC मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और धमकी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पाकिस्तान मैच नहीं खेलेगा. ICC ने इस शिकायत को खारिज कर दिया.
भारतीय टीम के व्यवहार से नाराज पाकिस्तान ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. पीसीबी ने यह कदम मैच रेफरी को हटाने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप उठाया.
हार के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसे भारत विरोधी संदेश दिखाने के लिए पेश किया गया, लेकिन ICC ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया.
सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाजों को निशाना बनाया. साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के आपत्तिजनक इशारों और शब्दों पर ICC ने जुर्माना लगाया.
फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया, जिसे राजनीतिक संदेश माना गया.