Logo

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में जमकर हुए विवाद! प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द से हाथ न मिलाने तक, जानें 7 बड़ी बातें

IND vs PAK: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले भारत-पाकिस्तान मुकाबले में विवादों की झड़ी, हाथ मिलाने से इनकार, PCB की धमकी और मैदान से ज्यादा राजनीति बनी सुर्ख़ियां.

👤 Samachaar Desk 28 Sep 2025 07:01 PM

एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट की सुर्खियां अब तक गेंद और बल्ले से ज्यादा विवादों ने बटोरी हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही माहौल गरमाया हुआ था. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई मासूमों की जान गई, जिसका भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब दिया. इसके बाद टूर्नामेंट में कई घटनाक्रम ऐसे हुए, जिन्होंने इसे यादगार के साथ-साथ विवादित भी बना दिया.

1. टूर्नामेंट शेड्यूल पर राजनीति

पगलगाम हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एशिया कप की अनिश्चितता बढ़ गई थी. भारत के हटने की खबरों ने आयोजन पर संकट खड़ा कर दिया. लंबे इंतजार के बाद शेड्यूल जारी हुआ और तय किया गया कि भारत और पाकिस्तान सिर्फ मल्टी नेशनल टूर्नामेंट में भिड़ेंगे.

2. हाथ मिलाने से इनकार

लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया. जीत को उन्होंने पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया. इस कदम ने पाकिस्तान को नाराज कर दिया और इसे राजनीतिक संदेश माना गया.

3. PCB की धमकी और रेफरी विवाद

पीसीबी ने ICC मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और धमकी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो पाकिस्तान मैच नहीं खेलेगा. ICC ने इस शिकायत को खारिज कर दिया.

4. प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार

भारतीय टीम के व्यवहार से नाराज पाकिस्तान ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी. पीसीबी ने यह कदम मैच रेफरी को हटाने की मांग को लेकर विरोध स्वरूप उठाया.

5. वीडियो विवाद

हार के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसे भारत विरोधी संदेश दिखाने के लिए पेश किया गया, लेकिन ICC ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया.

6. स्लेजिंग और आपत्तिजनक इशारे

सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय बल्लेबाजों को निशाना बनाया. साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ के आपत्तिजनक इशारों और शब्दों पर ICC ने जुर्माना लगाया.

7. फाइनल से पहले फोटो शूट का ड्रामा

फाइनल से पहले सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया, जिसे राजनीतिक संदेश माना गया.