Logo

VIP गेस्ट्स से सजी बहन की शादी… लेकिन क्यों नदारद रहे अभिषेक शर्मा?

भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपनी इकलौती बहन की शादी छोड़कर इंडिया ए टीम को चुना. अमृतसर में चल रही शादी की रौनक से दूर अभिषेक कानपुर में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान पर उतर गए.

👤 Samachaar Desk 03 Oct 2025 01:24 PM

रिकेट और परिवार के बीच संतुलन बनाना हर खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता, और इसका सबसे ताज़ा उदाहरण हैं टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा. उनकी इकलौती बहन कोमल शर्मा की शादी आज अमृतसर में धूमधाम से हो रही है, लेकिन इस खुशी के मौके पर परिवार के साथ न होकर अभिषेक ने मैदान पर उतरने का फैसला लिया है.

शादी का माहौल और पारिवारिक जश्न

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल की शादी उनके मंगेतर लविश ओबेरॉय से हो रही है. घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और बारात लुधियाना से अमृतसर के लिए रवाना हो चुकी है. बैंड-बाजों की गूंज और रिश्तेदारों की रौनक ने माहौल को उत्सव में बदल दिया है. कई बड़े बिज़नेस टाइकून और राजनीतिक हस्तियां इस शादी का हिस्सा बनने के लिए पहुंच चुकी हैं.

अभिषेक ने चुना क्रिकेट

जहां एक ओर पूरा परिवार शादी की खुशियों में डूबा है, वहीं अभिषेक शर्मा ने अपनी नेशनल ड्यूटी को प्राथमिकता दी है. वे कानपुर रवाना हो चुके हैं, जहां इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दूसरा अनऑफिशियल वनडे खेला जाना है. इससे पहले पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी, और अब टीम को और मजबूत करने के लिए अभिषेक को शामिल किया गया है.

शादी से पहले की यादें

हालांकि अभिषेक बहन की शादी को पूरी तरह मिस नहीं कर पाए. हल्दी और मेहंदी जैसे फंक्शंस में उन्होंने पूरे दिल से हिस्सा लिया. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे परिवार के साथ नाचते-गाते नज़र आ रहे हैं. यहां तक कि उनके गुरु युवराज सिंह भी लुधियाना में आयोजित प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल हुए.

अभिषेक का फैसला क्यों खास?

क्रिकेट में अक्सर ऐसे पल आते हैं जब खिलाड़ियों को निजी जीवन और देश के प्रति कर्तव्य में से एक चुनना पड़ता है. अभिषेक का यह कदम दर्शाता है कि वे अपने करियर और नेशनल ड्यूटी को सर्वोपरि मानते हैं. उनकी यह कुर्बानी उन्हें अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बनाती है.

टीम के लिए अहम भूमिका

अभिषेक के टीम में शामिल होने से भारत ए की बल्लेबाज़ी को मज़बूती मिलेगी. वे एक आक्रामक लेफ्ट-हैंड ओपनर हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपने खेल से खास पहचान बनाई है. प्रियांश आर्या को केवल पहले मैच तक टीम का हिस्सा बनाया गया था, और अब अभिषेक उनकी जगह स्क्वॉड से जुड़े हैं.

अभिषेक शर्मा का यह फैसला भले ही परिवार के लिए भावनात्मक हो, लेकिन यह उनकी प्रोफेशनलिज़्म और देश के प्रति समर्पण की मिसाल है. उनकी बहन की शादी हमेशा यादगार रहेगी, लेकिन अभिषेक ने जो चुनाव किया है, वह उनके क्रिकेट करियर के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो जाएगा.