Logo

गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार ने लोगो जारी किया

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर पंजाब सरकार ने राज्य स्तरीय स्मारक समारोहों के लिए लोगो जारी किया।

👤 Saurabh 26 Sep 2025 10:56 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले राज्य स्तरीय स्मारक कार्यक्रमों का लोगो जारी किया। उन्होंने कहा कि यह अवसर हर पंजाबी और देशवासी के लिए गर्व का है और राज्य सरकार इस ऐतिहासिक दिन को बेहद भव्य और यादगार तरीके से मनाने की तैयारी कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर को "हिंद दी चादर" यानी भारत के रक्षक के रूप में जाना जाता है। उनके बलिदान ने धार्मिक स्वतंत्रता और मानवता के लिए एक मिसाल कायम की। ऐसे में उनके 350वें शहीदी दिवस को पूरे सम्मान और बड़े स्तर पर मनाना हम सबका कर्तव्य है।

इस मौके पर कई खास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 अक्टूबर को दिल्ली में एक विशाल कीर्तन दरबार होगा, जिसमें हजारों लोग भाग लेंगे। इसके बाद 25 नवंबर को आनंदपुर साहिब में एक बहुत बड़ा आयोजन किया जाएगा।

इतना ही नहीं, 20 नवंबर से चार नगर कीर्तन भी निकाले जाएंगे। ये नगर कीर्तन जम्मू, गुरदासपुर, फरीदकोट और तख्त श्री दमदमा साहिब से शुरू होंगे और 22 नवंबर की शाम तक आनंदपुर साहिब पहुँचेंगे। इसके बाद 23 से 25 नवंबर तक आनंदपुर साहिब की पवित्र नगरी में अलग-अलग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इन आयोजनों का उद्देश्य केवल श्रद्धांजलि देना नहीं है, बल्कि लोगों को गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से सीख लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना भी है। उन्होंने कहा कि गुरु जी का संदेश हमें धर्मनिरपेक्षता, मानवता और त्याग की भावना अपनाने की प्रेरणा देता है।

आनंदपुर साहिब की ऐतिहासिक धरती पर होने वाले ये आयोजन पूरे पंजाब और देशभर के लोगों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होंगे। राज्य सरकार चाहती है कि आने वाली पीढ़ियाँ भी इस बलिदान और संदेश को याद रखें।