Logo

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 71 शिक्षकों को सम्मानित किया, कहा- शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते हैं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आनंदपुर साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 71 शिक्षकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विश्व शिक्षक दिवस के मौके पर हुआ।

👤 Saurabh 06 Oct 2025 10:13 AM

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार को आनंदपुर साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में 71 शिक्षकों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया था, जिसमें शिक्षकों के योगदान को सराहा गया।

पंजाब ने शिक्षा के क्षेत्र में केरल को पीछे छोड़ा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब ने अब देश में स्कूली शिक्षा के मामले में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि यह सफलता आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शिक्षा में किए गए क्रांतिकारी सुधारों की वजह से संभव हुई है। मान ने कहा कि अब पंजाब की शिक्षा व्यवस्था देश के सभी राज्यों के लिए मिसाल बन गई है।

“शिक्षक माली की तरह होते हैं जो बच्चों के भविष्य को संवारते हैं”

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षण सिर्फ़ एक नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मिशन है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं एक शिक्षक का बेटा हूँ, इसलिए जानता हूँ कि जब कोई छात्र सफल होता है तो उसके शिक्षक को कितनी खुशी होती है।” उन्होंने शिक्षकों को समाज के सच्चे मार्गदर्शक बताया जो नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाते हैं।

पंजाब में बनाए गए उत्कृष्ट स्कूल और आधुनिक सुविधाएँ

मान ने बताया कि राज्य में अब तक 118 उत्कृष्ट स्कूल बनाए जा चुके हैं, जिनमें विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध है। इन स्कूलों में छात्रों को जेईई, नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सुविधाओं के बेहतर संचालन के लिए कैंपस प्रबंधक (Campus Managers) की भी नियुक्ति की गई है।

शिक्षक जा रहे सिंगापुर और फ़िनलैंड

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षकों को सिंगापुर और फ़िनलैंड भेज रही है ताकि वे वहाँ की उन्नत शिक्षा प्रणाली को समझकर पंजाब में लागू कर सकें। उन्होंने गर्व से कहा कि “केंद्र सरकार के एक सर्वे के अनुसार, पंजाब की स्कूली शिक्षा रैंकिंग 28वें स्थान से बढ़कर अब पहले स्थान पर पहुँच गई है।”

जनगणना के लिए शिक्षकों की जगह बेरोजगार युवाओं को मौका

मान ने कहा कि अब पंजाब सरकार शिक्षकों को जनगणना कार्यों में नहीं लगाएगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जनगणना के लिए बेरोजगार स्नातकों और स्नातकोत्तरों को नियुक्त किया जाए। इससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें कीमती अनुभव भी प्राप्त होगा।

बाढ़ से हुए नुकसान का भी किया ज़िक्र

मुख्यमंत्री ने हाल ही में आई बाढ़ की तबाही का ज़िक्र करते हुए कहा कि इसमें 3,200 स्कूल और 19 कॉलेज क्षतिग्रस्त हुए और 5 लाख एकड़ से अधिक फसलें बर्बाद हो गईं। उन्होंने कहा, “इस संकट में जिस तरह पंजाबियों ने एक-दूसरे की मदद की, वह पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल है।”