Logo

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर दिल्ली में सरकारी अवकाश, 7 अक्टूबर को सभी दफ्तर रहेंगे बंद

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने 7 अक्टूबर (मंगलवार) को सभी सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित किया है।

👤 Saurabh 06 Oct 2025 10:40 AM

महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने 7 अक्टूबर (मंगलवार) को अवकाश घोषित किया है। इस दिन राजधानी के सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। पूरे शहर में इस मौके पर श्रद्धांजलि सभाएं, शोभायात्राएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इन कार्यक्रमों में भाग लेंगी और लोगों को संबोधित करेंगी।

मुख्यमंत्री ने प्रजापति महाकुंभ में लिया हिस्सा

रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बाहरी दिल्ली के नरेला स्थित आदर्श रामलीला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के प्रजापति (कुम्हार) महाकुंभ में हिस्सा लिया। उन्होंने वहां मौजूद प्रजापति समाज के लोगों से कहा कि दिल्ली सरकार उनके विकास, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्हार समाज की परंपरागत कला, मेहनत और रचनात्मकता देश की असली ताकत है। उन्होंने समाज के लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके कौशल विकास और आर्थिक प्रगति के लिए नई योजनाएं शुरू करेगी।

सरकार करेगी कारीगरों को आत्मनिर्भर

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वदेशी” और “वोकल फॉर लोकल” अभियान को आगे बढ़ा रही है। सरकार स्थानीय कारीगरों और हस्तनिर्मित वस्तुओं को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक कारीगरी सिर्फ रोजगार का जरिया नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक पहचान है। कारीगर समाज देश की परंपरा, संस्कृति और रचनात्मकता को जिंदा रखता है। मुख्यमंत्री ने कहा, “कुम्हार समाज असली सृजनकर्ता है, जो मिट्टी से भगवान, बर्तन और सुंदर कलाकृतियां बनाकर समाज को जोड़ता है।”

कार्यक्रम में नेताओं और समाज के लोगों की बड़ी मौजूदगी

इस आयोजन में सांसद योगेंद्र चांदोलिया, विधायक राजकरण खत्री सहित प्रजापति समाज के कई वरिष्ठ नेता, सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज की एकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।

महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर अवकाश की घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सामाजिक एकता, परंपरागत कला के सम्मान और स्वदेशी उद्योगों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। उन्होंने दोहराया कि दिल्ली सरकार हर समाज के विकास के लिए समर्पित है और “वोकल फॉर लोकल” के जरिए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है।