Logo

CM भगवंत मान का आमंत्रण: उद्योगपतियों के लिए मोहाली में 2026 निवेशक सम्मेलन

पंजाब सरकार ने 13 से 15 मार्च 2026 को मोहाली में होने वाले छठे प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के तहत दिल्ली में एक रोड शो आयोजित किया।

👤 Saurabh 01 Oct 2025 11:58 AM

पंजाब सरकार ने अपने बड़े निवेशक सम्मेलन प्रगतिशील पंजाब इन्वेस्टर समिट 2026 की तैयारी तेज कर दी है। यह सम्मेलन 13 से 15 मार्च तक मोहाली में होगा। इसी के तहत मंगलवार को नई दिल्ली में एक खास रोड शो आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देश के बड़े उद्योगपतियों और कॉरपोरेट्स को आमंत्रित किया गया, ताकि वे पंजाब में निवेश के अवसरों को समझ सकें और आगे भागीदारी कर सकें।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बनी टीम

इस रोड शो के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। इसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के साथ –

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री संजेव अरोड़ा

मुख्य सचिव के.ए.पी. सिन्हा

प्रशासनिक सचिव (निवेश प्रोत्साहन) के.के. यादव

पंजाब विकास आयोग की उपाध्यक्ष सीमा बंसल

और इन्वेस्ट पंजाब के सीईओ अमित ढाका मौजूद रहे।

बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात

मंत्री संजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम में कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई। इनमें CNH इंडस्ट्रियल, AIPL, IHCL (ताज होटल्स), ACME सोलर, LT फूड्स, ITC, इंफो एज, हल्दीराम्स, RJ कॉर्प, फ्रंटलाइन ग्रुप और मेदांता ग्रुप जैसी नामी कंपनियां शामिल रहीं।

किन-किन सेक्टरों पर हुई चर्चा

बैठक में निवेश और अवसरों को लेकर कई क्षेत्रों पर चर्चा हुई।

कृषि और खाद्य प्रसंस्करण

आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी)

आईटी और डिजिटल सेवाएं

नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी)

हेल्थकेयर

ऑटोमोबाइल

एफएमसीजी

औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर

इन सेक्टरों में पंजाब को निवेश का हब बनाने पर जोर दिया गया।

शाम का सत्र और अनुभव साझा

शाम के सत्र में "एडवांटेज पंजाब" पर एक ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति दी गई। इसके बाद सोन सोलर, विंसिट लैब्स और ITC के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए कि उन्हें पंजाब में निवेश से क्या फायदे मिले।

मोहाली को विकास का केंद्र बताया

रोड शो के दौरान मोहाली को पंजाब का नया विकास केंद्र बताया गया। यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स, डेटा सेंटर, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स में निवेश के बड़े अवसर मौजूद हैं।

पंजाब सरकार का मानना है कि इससे राज्य में नई इंडस्ट्री, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।