आज के समय में बालों का झड़ना (Hair Fall) सिर्फ लड़कियों ही नहीं बल्कि लड़कों के लिए भी बड़ी चिंता का विषय बन चुका है. खासकर सर्दियों के मौसम में जब रूखापन बढ़ जाता है, तब डैंड्रफ यानी रूसी की समस्या और भी ज्यादा परेशान करती है. डैंड्रफ न केवल खुजली और इरिटेशन का कारण बनती है बल्कि बालों की जड़ों को कमजोर करके हेयर फॉल बढ़ा देती है. कपड़ों पर झड़ती सफेद परतें कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती हैं. लेकिन कुछ घरेलू और नेचुरल उपाय ऐसे हैं जो बिना किसी साइड इफेक्ट के बालों को मजबूत, घना और डैंड्रफ-फ्री बना सकते हैं. आइए जानते हैं 5 ऐसे आसान और असरदार नुस्खों के बारे में.
नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड डैंड्रफ को हटाने में बेहद कारगर होता है. यदि आप अपने नियमित तेल में कुछ बूंदें नींबू के रस की मिलाकर सिर की मालिश करते हैं, तो यह स्कैल्प से डैंड्रफ साफ करने के साथ इचिंग को भी कम करता है. साथ ही, यह बालों में प्राकृतिक चमक लाता है. सावधानी: बहुत ज्यादा नींबू का प्रयोग न करें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, क्योंकि इससे स्कैल्प में जलन हो सकती है.
आयुर्वेद में जटामांसी को बालों के लिए वरदान माना गया है. इसे नारियल तेल में डुबोकर कुछ दिनों के लिए रख दें और फिर उस तेल से सिर की मालिश करें. यह न केवल बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है बल्कि झड़ते बालों को रोकने में भी मदद करता है. नियमित उपयोग से बाल घने और स्वस्थ दिखने लगते हैं.
आंवला पाउडर एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को पोषण देने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी खत्म करता है. आप अपने हेयर ऑयल में थोड़ा-सा आंवला पाउडर मिलाकर हल्का गर्म करें और फिर इसे स्कैल्प पर लगाएं. इससे बाल काले, घने और चमकदार बनते हैं.
करी पत्ता केवल स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि यह बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं और डैंड्रफ कम करते हैं. आप कुछ करी पत्ते नारियल तेल में उबालकर ठंडा कर लें और फिर इस तेल से हफ्ते में दो बार सिर की मालिश करें. यह स्कैल्प इरिटेशन को भी शांत करता है.
एलोवेरा जेल में मौजूद मॉइस्चराइजिंग तत्व ड्राई डैंड्रफ को कम करते हैं और बालों में प्राकृतिक नमी लौटाते हैं. नारियल तेल के साथ एलोवेरा जेल को ब्लेंड करके शैंपू से एक घंटे पहले सिर पर लगाएं. पहली ही बार में आपको फर्क महसूस होगा - बाल सॉफ्ट, शाइनी और हेल्दी बन जाएंगे.
बालों की देखभाल सिर्फ शैंपू या कंडीशनर तक सीमित नहीं होनी चाहिए. अगर आप इन नेचुरल नुस्खों को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करते हैं, तो न केवल डैंड्रफ से राहत मिलेगी बल्कि आपके बाल मजबूत, घने और खूबसूरत बन जाएंगे. याद रखें, सही खान-पान और पर्याप्त पानी का सेवन भी बालों की सेहत के लिए उतना ही जरूरी है जितना बाहरी केयर.