दिल्ली अब सिर्फ राजनीति या इतिहास का केंद्र नहीं रही, बल्कि रोमांच के दीवानों के लिए भी ये शहर नए अवसर लेकर आ रहा है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें स्पोर्ट्स एडवेंचर पसंद है- जैसे माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग या बंजी जंपिंग तो आपके लिए खुशखबरी है. अब हॉट एयर बैलून की रोमांचक उड़ान का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली से बाहर जाने की जरूरत नहीं.
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने का फैसला किया है. इसका मकसद इको-टूरिज्म, मनोरंजन और हवाई दृश्यों के अनुभव को बढ़ावा देना है. इसके लिए डीडीए ने एक निजी एजेंसी को नियुक्त किया है, जो इस सेवा का संचालन करेगी. शुरुआत में यह सुविधा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, असिता और बांसेरा जैसे स्थानों पर मिलेगी.
हॉट एयर बैलून एक विशाल गुब्बारा होता है, जिसके नीचे एक बास्केट होती है जिसमें सवारियां खड़ी होकर उड़ान भरती हैं. गुब्बारे के नीचे लगे बर्नर के जरिए हवा को गर्म किया जाता है, जिससे वह हल्की होकर ऊपर उठती है और गुब्बारा हवा में तैरने लगता है. यह एक बेहद रोमांचक और शांत अनुभव होता है, जहां से आप शहर और प्रकृति के नजारों को ऊंचाई से देख सकते हैं.
एजेंसी को प्रत्येक स्थान पर 3600 वर्ग मीटर क्षेत्र दिया जाएगा. शुरुआत अगले दो महीनों में की जाएगी. राइड की अवधि रोजाना चार घंटे की होगी (समय जरूरत के अनुसार बढ़ाया जा सकता है). मूल्य निर्धारण डीडीए की मंजूरी से होगा. टिकट बिक्री से हुई कमाई सीधे डीडीए के खाते में जाएगी.
डीडीए ने हाल के वर्षों में यमुना नदी और उसके आसपास के क्षेत्रों को बदलने के लिए कई पहल की हैं. कभी अतिक्रमण की शिकार असिता भूमि को अब हरियाली में बदला गया है. वहीं, सराय काले खां की C\&D वेस्ट डंपिंग साइट को 'बांसेरा बैम्बू पार्क' में तब्दील कर दिया गया है, जहां 30,000 से ज्यादा बांस, जलाशय और म्यूजिकल फाउंटेन हैं. कॉमनवेल्थ और यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी रोमांच
सूरजमल विहार का यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स डीडीए द्वारा विकसित सबसे बड़ा खेल परिसर है. साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए तैयार किया गया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अब आम लोगों के लिए भी खुला है. यहां आने वालों को अब स्पोर्ट्स और एडवेंचर दोनों का अनुभव एक साथ मिलेगा.