छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर बसा मिरौनी डैम इन दिनों लोगों के लिए गर्मी से राहत का नया केंद्र बन गया है. हसौद के पास मिरौनी गांव में स्थित ये डैम प्राकृतिक सुंदरता, ठंडी हवा और बहते पानी के कारण तेजी से फेमस हो रहा है. ये न सिर्फ जल संरक्षण का माध्यम है, बल्कि अब एक लोकप्रिय पिकनिक डेस्टिनेशन में बदल चुका है.
इस डैम की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यहां कोई टिकट नहीं लगता और किसी तरह की पाबंदी भी नहीं हैय लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां पहुंचते हैं, खाना बनाते हैं, नहाते हैं और मस्ती करते हैं. हर तरफ हंसी, ठंडा पानी और खिलखिलाते चेहरे- ये नजारा मिरौनी डैम को एक जीवंत चित्र में बदल देता है.
सोशल मीडिया बना प्रमोटर
हालांकि मिरौनी डैम पहले से मौजूद था, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और रील्स ने इसकी लोकप्रियता को चार गुना बढ़ा दिया है. यहां आने वाले लोग अपनी यात्रा के वीडियो और फोटोज शेयर करते हैं, जिससे अन्य लोग भी इस ठिकाने से परिचित हो रहे हैं.
यहां घूमने आए नवीन नामक युवक ने बताया, “इतनी गर्मी में ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं. बिना किसी खर्च के सुकून और मस्ती का कॉम्बिनेशन मिलना आसान नहीं है.” युवा सेल्फी लेने में मशगूल रहते हैं, तो बच्चे पानी में नहाने का आनंद लेते हैं.
डैम की बढ़ती लोकप्रियता के साथ-साथ स्वच्छता और सुरक्षा भी जरूरी है. प्रशासन और स्थानीय लोगों को मिलकर ये सुनिश्चित करना होगा कि ये स्थल साफ-सुथरा और सुरक्षित बना रहे. अगर सावधानी रखी जाए, तो मिरौनी डैम भविष्य में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण पर्यटन की मिसाल बन सकता है.
मिरौनी डैम सिर्फ एक जलाशय नहीं रहा, ये अब गर्मी में राहत, प्राकृतिक सौंदर्य और सुकून का नया पर्याय बन चुका है. अगर आप भी इस गर्मी में बिना ज्यादा खर्च के सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो मिरौनी डैम आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है.